10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा के घर CBI ने मारा छापा, गुस्से में कांग्रेस, बोले आनंद शर्मा- नयी सरकार आएगी तो

चंडीगढ़ : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक स्थित आवास पर सीबीआई के छापे पर कांग्रेस ने नारजगी जतायी है. मामले को लेकर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि अधिकारी यह सुन लें, सरकारें हमेशा के लिए नहीं होती. आम चुनाव में कुछ सप्ताह बाकी है, निश्चित रूप से यह सरकार […]

चंडीगढ़ : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक स्थित आवास पर सीबीआई के छापे पर कांग्रेस ने नारजगी जतायी है. मामले को लेकर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि अधिकारी यह सुन लें, सरकारें हमेशा के लिए नहीं होती. आम चुनाव में कुछ सप्ताह बाकी है, निश्चित रूप से यह सरकार हताश है. पीएम को अपनी हार दिख रही है, इसलिए ऐसा किया जा रहा है.

शर्मा ने कहा कि जब नयी सरकार आएगी तो अपने राजनीतिक आकाओं के आदेश पर परेशान करने, डराने, आरोपी लगाने आदि के जिम्मेदार लोगों को जवाब देना पड़ेगा. वहीं मामले को लेकर कांग्रेस विधायक कुलदीप शर्मा ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई वरिष्ठ कांग्रेस नेता को जींद उपचुनाव के लिए आज यानि शुक्रवार को होने वाली रैली में शिरकत करने से रोकने के लिए है. जींद उपचुनाव 28 जनवरी को होना है.

शर्मा ने रोहतक में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ जींद में उपचुनाव होने वाला है और आज एक चुनावी रैली आयोजित की गयी है. यह (सीबीआई छापे) होना ही था और यह उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए गलत राजनीतिक मंशा से किया गया है।” गन्नौर से विधायक शर्मा ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा सरकार ने यह कदम हुड्डा को रैली में जाने से रोकने के लिए उठाया है.” हुड्डा कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला के पक्ष में जींद में चुनावी रैली को संबोधित करने वाले थे. पूर्व मुख्यमंत्री तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता अहम माने जा रहे इस उपचुनाव में सुरजेवाला के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भूमि आवंटन में कथित अनियमितताओं के मामले में हुड्डा के रोहतक स्थित आवास तथा अन्य स्थानों पर छापे मारे हैं. छापा मारे जाने के दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा अपने सांसद बेटे दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के साथ घर में ही थे. कांग्रेस ने जींद सीट से जाट नेता और कैथल से मौजूदा विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला को मैदान में उतारा है जबकि भाजपा ने इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के दिवंगत विधायक हरी चंद मिड्ढा के बेटे कृष्ण मिड्ढा को उम्मीदवार बनाया है. हरी चंद मिड्ढा के निधन से यह सीट खाली हुयी थी.

इनेलो ने इस सीट पर स्थानीय जाट नेता उमेद सिंह रेढू को टिकट दिया है।नवगठित जननायक जनता पार्टी ने दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel