मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को भाजपा ग्रामीण मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष महेंद्र भोक्ता ने की. बैठक में एसआईआर, अटल बिहारी वाजपेयी का जयंती व 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री मन की बात को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथों के लोगों को एसआइआर के बारे में जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि अटल जी की जयंती को शताब्दी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही प्रखंड के सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं को मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुनना है. कहा कि 26 से 31 दिसंबर के बीच विधानसभा स्तरीय सम्मेलन होना है. उसमें संबंधित आवश्यक बातों को लेकर भी कार्यकर्ता से चर्चा की गयी. मौके पर राजेश कुमार पाठक, धनंजय रवानी, फुलेश्वर मंडल, टिंकू पांडे, राज किशोर झा, मोहन झा, राजेश रजवार, राधेश्याम यादव, भावदेव रावत, पंकज दास, नित्यानंद शाही, मोहन यादव, रवींद्र भैया, अजय भैया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

