मधुपुर. शहर के सीताराम डालमिया रोड स्थित खेड़िया धर्मशाला में बुधवार को भाजपा नगर इकाई की बैठक नगर अध्यक्ष रवि रवानी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसआइआर, अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती व आगामी निकाय चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती गुरुवार को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा. सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित होंगे. उन्होंने कहा कि एसआइआर को लेकर मतदाताओं के बीच जाकर जागरूक करने की जरूरत है. विपक्ष एसआइआर को लेकर लगातार जनता को दिग्भ्रमित कर रहा है. कहा कि चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट को अपडेट करने की एक प्रक्रिया है, जिसमें 18 वर्ष से ज्यादा के नये वोटर को जोड़ना है व जिनकी मृत्यु हो गई है या दूसरे जगह शिफ्ट हो गए है उनका नाम को हटाया जायेगा. मौके पर एसटी मोर्चा जिला महामंत्री अशोक गौंड, संजय यादव, गुड्डू दुबे, गोपाल मोदी, अवध प्रसाद भैया, संतोष शर्मा, गोपी बर्मन, सुनीता जयसवाल, ऐनुल होदा, मालती सिंहा, सुनीता चौधरी, सपना विश्वकर्मा, प्रियंका मोंटी, संजय कुमार, संतोष शरण, मदन यादव, विजय चौधरी, बिनोद गोंड, संतोष भगत, विनय बर्मा, रंजीत झा, शैलेंद्र कुमार, रामा केवट, सत्यम भैया, निपु सिंह, राजेश राउत, रणजीत झा, रेखा जयसवाल, बिंदेश्वरी देवी, मुनकी देवी, लालदेव हांसदा, करण कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

