12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rohit Sharma in VHT: इस टूर्नामेंट में हिटमैन का कमाल, ठोक दिया धमाकेदार शतक, 7 साल बाद हुआ कमाल

Rohit Sharma in VHT: सात साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में लौटे रोहित शर्मा ने सिक्किम के खिलाफ विस्फोटक शतक लगाकर सभी का ध्यान खींचा. जयपुर में खेले गए मुकाबले में रोहित ने 62 गेंदों में सेंचुरी जड़ी और मुंबई को लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज शुरुआत दिलाई. यह पारी न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले उनकी शानदार तैयारी का संकेत है.

Rohit Sharma in VHT: जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रीज पर उतरते हैं तो मैच का रुख बदलना तय माना जाता है. विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में लंबे समय बाद वापसी करते हुए रोहित ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बड़े मंच के खिलाड़ी हैं. सिक्किम के खिलाफ अपने पहले ही मैच में उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 62 गेंदों में शतक जड़ दिया. जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में उमड़ी भारी भीड़ के सामने रोहित का बल्ला गरजा और फैंस को पूरा मनोरंजन मिला. यह शतक रोहित के लिए खास इसलिए भी रहा क्योंकि वह सात साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं.

सात साल बाद विजय हजारे में धमाकेदार वापसी

रोहित शर्मा ने सात साल के लंबे अंतराल के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में कदम रखा और आते ही टूर्नामेंट में जान डाल दी. सिक्किम के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए. रोहित ने 62 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जिसमें 8 छक्के और 8 चौके शामिल रहे. खास बात यह रही कि रोहित ने अपने शुरुआती पचास रन बेहद तेजी से बनाए और अधिकतर रन बाउंड्री से हासिल किए. लंबे समय बाद घरेलू वनडे टूर्नामेंट में उतरकर रोहित ने दिखा दिया कि उनकी लय पूरी तरह बरकरार है.

जयपुर में उमड़ा जनसैलाब, रोहित का शो

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में यह मुकाबला किसी इंटरनेशनल मैच जैसा माहौल लेकर आया. रोहित शर्मा को देखने के लिए 12 हजार से ज्यादा दर्शक स्टेडियम पहुंचे. जैसे ही रोहित बल्लेबाजी के लिए आए माहौल पूरी तरह बदल गया. हर चौका और छक्का दर्शकों के लिए जश्न बन गया. रोहित ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस को निराश नहीं किया और पूरे मैदान को अपनी मौजूदगी का एहसास कराया. घरेलू क्रिकेट में इस तरह की भीड़ और उत्साह बहुत कम देखने को मिलता है.

लक्ष्य का पीछा करते हुए विस्फोटक शुरुआत

237 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए. पावरप्ले के अंदर ही रोहित ने 4 छक्के और 7 चौके जड़ दिए. उन्होंने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. रोहित की बल्लेबाजी में आत्मविश्वास साफ नजर आ रहा था. गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाते हुए उन्होंने मैच को पूरी तरह मुंबई के पक्ष में कर दिया.

न्यूजीलैंड सीरीज की तैयारी में अहम भूमिका

विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा का खेलना आने वाली न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की तैयारी का हिस्सा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू होनी है. बीसीसीआई ने सभी सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में कम से कम दो मैच खेलने के निर्देश दिए हैं. इसी वजह से रोहित इस टूर्नामेंट में नजर आ रहे हैं. यह उनके लिए फायदेमंद भी है क्योंकि इससे उन्हें मैच प्रैक्टिस मिल रही है. इस शतक से रोहित का आत्मविश्वास और बढ़ेगा और टीम इंडिया को आने वाली सीरीज में इसका फायदा मिल सकता है.

ये भी पढ़ें-

Virat Kohli in VHT: कोहली ने लिस्ट ए क्रिकेट में बनाया नया इतिहास, सचिन को पछाड़ बनाया रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड को पछाड़ बिहार ने रचा कीर्तिमान, बल्लेबाजों ने लगाई गेंदबाजों की क्लास, मैच में बाउंड्री की बारिश

Ishan Kishan in VHT: ईशान का जलवा कायम, इस टूर्नामेंट में जड़ दिया ताबड़तोड शतक

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel