9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Virat Kohli in VHT: कोहली ने लिस्ट ए क्रिकेट में बनाया नया इतिहास, सचिन को पछाड़ बनाया रिकॉर्ड

Virat Kohli in VHT: विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार वापसी करते हुए आंध्र के खिलाफ शतक जमाया. इस पारी के साथ उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 16000 रन पूरे कर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. दिल्ली ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया.

Virat Kohli in VHT: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने घरेलू क्रिकेट में एक बार फिर अपनी महानता साबित कर दी है. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Vijay Hazare Trophy 2025-26) के एक मुकाबले में कोहली ने लिस्ट ए (List A) क्रिकेट में सबसे तेज 16000 रन पूरे कर इतिहास रच दिया. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. करीब 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करने वाले कोहली ने अपने पहले ही मैच में शतक लगाकर दिखा दिया कि उनकी बल्लेबाजी का जादू अब भी कायम है. यह पारी न सिर्फ रिकॉर्ड बनाने वाली रही बल्कि दिल्ली को शानदार जीत भी दिलाने वाली साबित हुई.

लिस्ट ए क्रिकेट में विराट का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

विराट कोहली ने लिस्ट ए क्रिकेट में 16000 रन सिर्फ 330 पारियों में पूरे किए. यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे कम पारियों में बनाया गया रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 391 पारियों में 16000 रन पूरे किए थे. कोहली अब लिस्ट ए क्रिकेट में 10000 से लेकर 16000 रन तक के सभी आंकडे सबसे कम पारियों में बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. यह उपलब्धि उनकी निरंतरता और लंबे समय तक उच्च स्तर पर प्रदर्शन करने की क्षमता को दर्शाती है.

विजय हजारे ट्रॉफी में 15 साल बाद शानदार वापसी

करीब 15 साल के लंबे अंतराल के बाद विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में खेला. उम्र भले ही 38 साल हो चुकी हो लेकिन उनके खेल में वही धार नजर आई. आंध्र प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने शुरू से ही आक्रामक अंदाज अपनाया और विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाया. घरेलू क्रिकेट में उनकी यह वापसी युवा खिलाडियों के लिए भी प्रेरणा बन गई है कि फिटनेस और मेहनत के दम पर लंबे समय तक शीर्ष स्तर पर खेला जा सकता है.

आंध्र के खिलाफ शतकीय पारी ने जीता दिल

आंध्र प्रदेश के खिलाफ विराट कोहली ने 101 गेंदों पर 131 रन की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी में 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे. कोहली ने पारी के दौरान स्ट्राइक रोटेशन और बड़े शॉट्स का बेहतरीन संतुलन दिखाया. उनकी बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली ने 299 रन के लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल कर लिया. दिल्ली की टीम ने 37.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया. कोहली की यह पारी दिखाती है कि बड़े मैच और दबाव में वह अब भी भरोसेमंद बल्लेबाज हैं.

दिल्ली की जीत में अन्य बल्लेबाजों का योगदान

विराट कोहली के अलावा दिल्ली के अन्य बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. नीतीश राणा ने 55 गेंदों में 77 रन की तेज पारी खेली और कोहली का अच्छा साथ निभाया. ओपनर प्रियांश आर्य ने 44 गेंदों में 74 रन बनाकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्र ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 298 रन बनाए थे लेकिन दिल्ली के बल्लेबाजों ने लक्ष्य को ज्यादा मुश्किल नहीं बनने दिया.

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट के शानदार आंकडे

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 13 मैच खेले हैं और 68.25 की औसत से 819 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट करीब 106 का रहा है जो उनके आक्रामक खेल को दर्शाता है. इस घरेलू वनडे टूर्नामेंट में कोहली के नाम 4 शतक और 3 अर्धशतक दर्ज हैं. यह आंकडे बताते हैं कि कोहली सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ही नहीं बल्कि घरेलू मंच पर भी लगातार प्रभावी प्रदर्शन करते आए हैं.

ये भी पढ़ें-

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड को पछाड़ बिहार ने रचा कीर्तिमान, बल्लेबाजों ने लगाई गेंदबाजों की क्लास, मैच में बाउंड्री की बारिश

Ishan Kishan in VHT: ईशान का जलवा कायम, इस टूर्नामेंट में जड़ दिया ताबड़तोड शतक

Vaibhav Suryavanshi in VHT: वैभव ने रचा इतिहास, छक्के-चौकों की बारिश के साथ जड़ दिया शतक

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel