Bihar vs Arunachal Pradesh: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Vijay Hazare Trophy 2025-26) के पहले ही दिन बिहार की टीम ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने भारतीय घरेलू क्रिकेट का इतिहास बदल दिया. रांची के JSCA स्टेडियम में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बिहार ने 6 विकेट पर 574 रन बनाकर लिस्ट ए (List A) क्रिकेट का सबसे बडा टीम स्कोर दर्ज किया. इस पारी में युवा और अनुभवी बल्लेबाजों का जबरदस्त तालमेल देखने को मिला. वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi), आयुष लोहारुका (Ayush Loharuka) और कप्तान साकिबुल गनी (Sakibul Gani) की शतकीय पारियों ने मैच को एकतरफा बना दिया और बिहार को रिकॉर्ड बुक में अमर कर दिया.
बिहार का ऐतिहासिक स्कोर और टूटा पुराना रिकॉर्ड
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम ने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों पर शुरू से ही दबाव बना दिया. टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 574 रन ठोके. इससे पहले लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बडा स्कोर तमिलनाडु के नाम था, जिसने 2022 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 506 रन बनाए थे. बिहार ने इस रिकॉर्ड को 68 रन से पीछे छोड दिया. यह अब तक का सबसे बडा टीम टोटल बन गया है और घरेलू क्रिकेट में इसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा.
वैभव सूर्यवंशी की तूफानी 190 रन की पारी
बिहार की इस ऐतिहासिक पारी के हीरो रहे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी. उन्होंने महज 84 गेंदों में 190 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 15 छक्के निकले. वैभव ने मैदान के हर कोने में शॉट लगाए और अरुणाचल के गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया. इस पारी के साथ ही वैभव लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. साथ ही यह किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे बडा लिस्ट ए स्कोर भी है.
आयुष लोहारुका का आक्रामक शतक
वैभव का भरपूर साथ दिया आयुष आनंद लोहारुका ने. आयुष ने सिर्फ 56 गेंदों में 116 रन बनाए. उनकी पारी में 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. आयुष ने बीच के ओवरों में तेजी से रन बटोर कर टीम का रन रेट लगातार ऊंचा रखा. जब भी लगा कि गेंदबाज थोड़ी राहत लेंगे, आयुष ने बडे शॉट खेलकर दबाव और बढा दिया. उनकी इस पारी ने बिहार को रिकॉर्ड की दिशा में मजबूती से आगे बढाया.
कप्तान साकिबुल गनी का रिकॉर्ड शतक
बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने अंत में आकर मैच पर पूरी तरह मुहर लगा दी. उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों में 128 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 12 छक्के निकले. साकिबुल ने महज 32 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भारतीय का सबसे तेज शतक है. उनकी स्ट्राइक रेट 320 से ज्यादा रही. कप्तान की इस पारी ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया और बिहार के स्कोर को ऐतिहासिक ऊंचाई तक पहुंचा दिया.
अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों के लिए कठिन दिन
यह मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों के लिए बेहद निराशाजनक रहा. बिहार के बल्लेबाजों के सामने उनकी एक नहीं चली. तेज गेंदबाज मिबोम मोसु ने 9 ओवर में 116 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले सके. टीएनआर मोहित ने भी 9 ओवर में 99 रन दिए, हालांकि उन्हें 2 विकेट जरूर मिले. टेची डोरिया सबसे किफायती रहे, लेकिन उन्होंने सिर्फ 1 ओवर ही डाला और 20 रन खर्च किए. कुल मिलाकर अरुणाचल के गेंदबाजों के लिए यह दिन जल्दी भुलाने वाला रहा.
ये भी पढ़ें-
Vaibhav Suryavanshi in VHT: वैभव ने रचा इतिहास, छक्के-चौकों की बारिश के साथ जड़ दिया शतक
Ishan Kishan in VHT: ईशान का जलवा कायम, इस टूर्नामेंट में जड़ दिया ताबड़तोड शतक
Year Ender 2025: क्रिकेट जगत के 5 ऐसे रिकॉर्ड जिन्होने इस साल बटोरी सुर्खियां, जानें कब क्या हुआ

