मुजफ्फरपुर : मातृ दिवस के ठीक एक दिन पहलेबिहारमें मुजफ्फरपुरस्थित केजरीवाल अस्पताल में ऐसा हुआ, जिसने एक साथ कई सवाल खड़े कर दिये. आखिर उस मां की क्या मजबूरी रही होगी, जिसने नौ माह तक अपने गर्भ में रखने और सवा महीने तक देखभाल करने के बाद नवजात को अस्पताल के टॉयलेट में छोड़ दिया. बच्चे को छोड़ कर मां, तो चली गयी, लेकिन जब दूसरी मां (महिला) टॉयलेट पहुंची, तो वहां की स्थिति देख कर चिल्लाते हुये बाहर की ओर भागी. आखिर ये कैसी बिडंबना है, जो एक मां ने ऐसा कदम उठाया.
रात में भी डॉक्टर बच्चे की निगरानी कर रहे थे. उनका कहना था कि हालत तेजी से सुधर रही है. हो सकता है कि देर तक टॉयलेट की फर्श पर पड़े होने की वजह से बच्चे की हालत बिगड़ी हो. इधर, देर राततक किसी ने नवजात को लेकर दावेदारी नहीं की थी.

