लखनऊ : समाजवादी पार्टी में एक बार फिर बगावत की बू आ रही है. सपा संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को समर्थन करने का ऐलान कर दिया है. मुलायम की इस घोषणा के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है.
दूसरी ओर मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव के बीच एक बार फिर मतभेद की संभावना बढ़ गयी है. कारण है कि अखिलेश सपा के प्रमुख हैं और उनको नजरअंदाज कर मुलायम सिंह ने घोषणा कर दी की समाजवादी पार्टी एनडीए को समर्थक देगी.
खबर है कि मुलायम सिंह ने एनडीए नेताओं को भरोसा दिलाया है कि सपा राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें समर्थन देगी. हालांकि सपा संरक्षक ने कुछ शर्त भी रख दी है. मुलायम सिंह ने शर्त रखी है कि उम्मीदवार कट्टर भगवा चेहरा न हो और सभी के द्वारा स्वीकार्य होना चाहिए.

