अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी जहां लगातार नेहरू-गांधी परिवार का जिक्र कर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर ले रहे हैं. वहीं बुधवार कोभाजपा के पक्ष मेंचुनावप्रचार करने गुजरात पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथनेभी नरेंद्र मोदीकेशासनकेदौरान गुजरात में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है.
सीएम योगी ने कहा कि गुजरात में आज जो कुछ भी दिख रहा है वह भाजपा की ही देन है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान गुजरात का जमकर विकास हुआ.भूकंपके कारण भुंज पूरी तरह से तबाह हाे गया था. आजयहां का नजारा कुछ और ही बयां करता है. नर्मदा का जल आज प्रदेश में हर जगह उपलब्ध है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी को गुजरात में हुए इस विकास के कार्यों को जरूर देखना चाहिए.
Whatever Gujarat has today is all due to BJP. Result of development brought in by Modi Ji, when he was CM, can be seen today. Bhuj was destroyed in earthquake & is flourishing. Narmada's water is now available everywhere in state. Congress & Rahul must see this: UP CM in Gujarat pic.twitter.com/2YomrVLASZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 29, 2017
इससे पहले बुधवार को सोमनाथ के प्राची में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जिक्र करते हुए राहुल पर हमला किया. मोदी ने कहा कि सरदार पटेल जब सोमनाथ मंदिर का निर्माण करा रहे थे, उनके (राहुल के) पूर्वज चिढ़ रहे थे. जिस वक्त मोदी राहुल पर यह हमला बोल रहे थे, उसी दौरान राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे.
कांग्रेस पर आक्रामक होते हुएपीएम मोदी ने कहा, आज सोमनाथ मंदिर को याद करने वाले क्या अपना इतिहास भूल गये. पीएम ने कहा, आपके (राहुल गांधी) ही परिवार के सदस्य और हमारे पहले प्रधानमंत्री यहां पर सोमनाथ मंदिर बनाए जाने के विचार से खुश नहीं थे.

