13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2019: बढ़ी किंग्स इलेवन की परेशानी, छक्कों की बरसात करने वाले क्रिस गेल की पीठ में दर्द

मुंबई : विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के बुधवार को यहां मुंबई के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान पीठ में जकड़न होने के कारण किंग्स इलेवन पंजाब की परेशानी बढ़ गयी है जिसे आखिरी गेंद तक खिंचे इस मैच में तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी थीं. पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद […]

मुंबई : विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के बुधवार को यहां मुंबई के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान पीठ में जकड़न होने के कारण किंग्स इलेवन पंजाब की परेशानी बढ़ गयी है जिसे आखिरी गेंद तक खिंचे इस मैच में तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी थीं.

पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद कहा, ‘‘उसने (गेल) बताया कि उसकी पीठ में दर्द है. हमें देखना होगा कि वह कैसा है. ‘

गेल मुंबई की पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण के लिये नहीं उतरे. किंग्स इलेवन पंजाब के कोच श्रीधरन श्रीराम ने भी कहा कि जमैका के इस खिलाड़ी की चोट का आगे आकलन किया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें अपनी पीठ में जकड़न महसूस हो रही है. उन्होंने हमें यही बताया। हमें अगले दिनों में उनका आकलन करने और उन पर निगरानी रखने की जरूरत है.’

किंग्स इलेवन की परेशानी यहीं पर समाप्त नहीं हुई.

अश्विन ने बताया कि तेज गेंदबाज अंकित राजपूत भी चोट से परेशान है जिन्होंने कल के मैच में चार ओवर में 52 रन लुटाये. उन्होंने कहा, ‘‘पहले ओवर में ही उसकी (अंकित राजपूत) उंगली में चोट लग गयी थी. यह अच्छा रहा कि उसने पावरप्ले में तीन ओवर कर दिये. अभी तक हमारा क्षेत्ररक्षण उतार चढ़ाव वाला रहा है.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel