19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khesari Lal Yadav New Song Tuhu Roabu Rani: दिल टूटे आशिक बने खेसारी लाल, प्यार में मिला धोखा, ट्रेंडिंग स्टार का नया गाना ‘तुहु रोअबू रानी’ का फर्स्ट लुक आउट

Khesari Lal Yadav New Song Tuhu Roabu Rani: ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना 'तुहु रोअबू रानी' जल्द आ रहा है. इसका पहला लुक खेसारी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. पोस्ट में वह दिल टूटे आशिक के जैसे लग रहे.

Khesari Lal Yadav New Song Tuhu Roabu Rani: भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के अगर आप फैन है तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. खेसारी अपना नया गाना ‘तुहु रोअबू रानी’ लेकर आ रहे हैं. गाने का पहला लुक सामने आ चुका है, जिसमें खेसारी काफी उदास नजर आ रहे हैं. इससे पहले एक्टर का ‘डिस्को में किसको नाचाओगी’ और ‘तेलचट्टा’ गाना इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था. चार दिन पहले रिलीज हुए ‘तेलचट्टा’ सॉन्ग पर अब तक 1.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए है. आइए उनके नये गाने के बारे में आपको बताते हैं.

खेसारी लाल यादव का नया सॉन्ग ‘तुहु रोअबू रानी’

खेसारी लाल यादव का नया सॉन्ग ‘तुहु रोअबू रानी’ एक सैड सॉन्ग है. गाने के पोस्टर में खेसारी काफी दुखी दिख रहे हैं. इसके साथ ही उनकी कुछ फोटोज भी है, जिसमें वह किसी लड़की के साथ काफी खुश दिख रहे हैं. पोस्टर देख कर ऐसा लगता है कि उस लड़की ने खेसारी को धोखा दिया, जिसके बाद वह बुरी तरह से टूट गए. इसके पोस्टर में लिखा हुआ है तुम्हारी खामोशी भी चुभती है और तुम्हारे आंसू भी. गाने को लेकर अभी तक और कई जानकारी नहीं आई है. रिलीज डेट खेसारी ने नहीं बताया है, सिर्फ बताया है कि ये जल्द आ रहा है. हालांकि ये रिवील हो चुका है कि सॉन्ग जीएमजे भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर आएगा. इस चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने के बारे में बताते हुए कैप्शन में लिखा, तुहु रोअबू रानी” के फर्स्ट लुक आ गइल बा. ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव लेके आ रहल बाs एक नया धमाकेदार गाना. तैयार रहS, जल्दी ये मचई धूम!

View this post on Instagram

A post shared by Global Music Junction Bhojpuri (@gmjbhojpuri)

‘तेलचट्टा’ सॉन्ग का वीडियो देखा आपने?

खेसारी लाल यादव के नये सॉन्ग ‘तेलचट्टा’ का वीडियो उनके फैन ने किसी वजह से देखना मिस कर दिया तो, आप यहां देख सकते हैं. वीडियो में खेसारी की जोड़ी एक्ट्रेस सपना चौधरी के साथ बनी है. गाने को खेसारी ने गाया है इसे लिखा है पवन पांडे ने. सॉन्ग को वेब म्यूजिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था.

यह भी पढ़ें Khesari Lal Yadav Nathuniya Song: खेसारी लाल के ‘नथुनिया’ ने रचा कमाल, 500 मिलियन पार करते ही बवाल, अर्शियां अर्शी के लुक्स पर फैंस हुए दीवाने

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel