13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

INDvsSL : धौनी के अनुभव से जीती टीम इंडिया, हर रन के बाद समझाते थे भुवनेश्वर को

पल्लेकेले : भारत की श्रीलंका पर जीत में महेंद्र सिंह धौनी ने अहम भूमिका निभायी. उनकी यह पारी इसलिए भी खास रही कि उन्‍होंने इसमें फ्रंट रोल की जगह सहायक का किरदार निभाया. ‘कैप्टन कूल’ रहे धौनी टीम इंडिया के अब तक के सबसे दमदार वनडे फिनिशर रहे हैं और हर रन के बाद वे […]

पल्लेकेले : भारत की श्रीलंका पर जीत में महेंद्र सिंह धौनी ने अहम भूमिका निभायी. उनकी यह पारी इसलिए भी खास रही कि उन्‍होंने इसमें फ्रंट रोल की जगह सहायक का किरदार निभाया. ‘कैप्टन कूल’ रहे धौनी टीम इंडिया के अब तक के सबसे दमदार वनडे फिनिशर रहे हैं और हर रन के बाद वे अपने सहयोगी भुवनेश्वर को समझाते नजर आये. धौनी के साथ मिलकर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को हार की कगार से निकालकर जीत दिलाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि पूर्व कप्तान ने उनसे टेस्ट क्रिकेट की तरह पारी खेलने को कहा था.

24 घंटे पहले हुई थी धनंजय की शादी, लकी साबित हुई उनकी दुल्हन, मैदान पर छुड़ाए टीम इंडिया के ‘पसीने’

भुवनेश्वर ने 53 रन बनाये और धौनी के साथ आठवें विकेट की नाबाद साझेदारी में 100 रन जोडे. भारत ने यह मैच तीन विकेट से जीता. भुवनेश्वर ने मैच के बाद कहा , कि जब मैं बल्लेबाजी के लिये उतरा तो धौनी ने मुझे टेस्ट क्रिकेट की तरह अपना स्वाभाविक खेल दिखाने को कहा. उन्होंने कहा कि दबाव नहीं लूं क्योंकि काफी ओवर बाकी है. हमें पता था कि आराम से खेलने पर लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं होगा.

उन्होंने कहा , कि मुझे पता था कि उन हालात में खोने के लिये कुछ नहीं था क्योंकि हमारे सात विकेट पहले ही गिर चुके थे. मैं सोच रहा था कि जितना हो सके, एम एस की मदद करुं. मैने वही कोशिश भी की. श्रीलंका के आफ स्पिनर अकिला धनंजया ने 54 रन देकर छह विकेट लिये और भारतीय मध्यक्रम की धज्जियां उडा दी. इससे पहले रोहित शर्मा और शिखर धवन ने आक्रामक शुरुआत की थी.

भुवनेश्वर की साहसिक और धौनी की धैर्य भरी पारी, भारत ने श्रीलंका को तीन विकेट से हराया

भुवनेश्वर ने कहा , कि यह हैरानी की बात थी क्योंकि शुरुआती साझेदारी बहुत अच्छी हुई थी. इसके बाद तीन चार विकेट गिर गए तो हम दबाव में आ गये. ड्रेसिंग रुम या एम एस धोनी की ओर से कोई संदेश नहीं था. ‘ ‘ उन्होंने कहा , कि उन्होंने सिर्फ यही कहा कि जितनी देर हो सके, क्रीज पर डटा रहूं. मैं भी यही चाहता था क्योंकि पूरे ओवर टिके रहने पर ही हम जीत सकते थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel