29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

“अब भारतीय पुरुष टीम से पूछा जाएगा कि उनकी पसंदीदा महिला क्रिकेटर कौन है”

नयी दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेट के लिहाज से रविवार का दिन खुशी और गम से भरा रहा. एक ओर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आइसीसी विश्व कप मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान की टीम को 95 रन से हरा दिया और टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. वहीं दूसरी ओर वेस्‍टइंडीज में कोहली […]

नयी दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेट के लिहाज से रविवार का दिन खुशी और गम से भरा रहा. एक ओर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आइसीसी विश्व कप मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान की टीम को 95 रन से हरा दिया और टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. वहीं दूसरी ओर वेस्‍टइंडीज में कोहली की अगुआई में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

टीम इंडिया, इंडीज के आसान लक्ष्य का भी पीछा नहीं कर पायी और पूरी टीम 178 रन पर ढेर हो गयी. कल के मैच में हार के लिए महेंद्र सिंह धौनी की जमकर आलोचना हो रही है. धौनी ने 114 गेंद पर 54 रन की पारी खेली. धौनी ने इसके साथ सबसे स्‍लो फिफ्टी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. धौनी भारत की ओर से सबसे स्‍लो फिफ्टी जमाने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं. उन्‍होंने पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. दूसरी ओर भारतीय महिला टीम ने पाकिस्‍तान को लगातार 10वीं बार हार का स्‍वाद चखाया. भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को 95 रन से हराया.

बांगड ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा, धौनी की धीमी बल्लेबाजी कर किया बचाव

बहरहाल सोशल मीडिया पर भारत की हार-जीत पर लोगों की जोरदार प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गयी है. लोग पुरुष टीम की आलोचना कर रहे हैं, तो महिला टीम की जमकर तारीफ. राहुल नाम के शख्‍स ने ट्वीट किया, ‘चक दे…चक दे इंडिया…अब भारतीय पुरुष टीम से पूछा जाएगा कि उनकी पसंदीदा महिला क्रिकेटर कौन है.’ एक और शख्‍स शशिकांत शर्मा ने फिल्‍म लगान की एक सीन के साथ लिखा,’भारतीय महिला टीम का खेल देखती भारतीय पुरुष टीम.’ एक शख्‍स समीर दीक्षित ने लिखा,’म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?’


https://twitter.com/Langer_Mayanti/status/881531819979624449

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें