13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

…और अब बाबा रामदेव ने देसी अंदाज में खोला पतंजलि का ”पौष्टिक” रेस्टूरेंट, राष्ट्र के खजाने में जायेगी दो फीसदी कमाई

नयी दिल्ली : देश में स्वदेसी वस्तुओं के उपयोग को लेकर छेड़े गये आंदोलन के रास्ते कारोबार की दुनिया में कदम रखने वाले योग गुरु बाबा रामदेव ने अब भारत के लोगों को खांटी देसी अंदाज में रेस्टूरेंट खोलकर लजीज व्यंजन परोसने का फैसला किया है. देश के लोगों को लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने […]

नयी दिल्ली : देश में स्वदेसी वस्तुओं के उपयोग को लेकर छेड़े गये आंदोलन के रास्ते कारोबार की दुनिया में कदम रखने वाले योग गुरु बाबा रामदेव ने अब भारत के लोगों को खांटी देसी अंदाज में रेस्टूरेंट खोलकर लजीज व्यंजन परोसने का फैसला किया है. देश के लोगों को लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव ने उत्तर भारत के चंडीगढ़ के पास पतंजलि ‘पौष्टिक’ नाम से रेस्टूरेंट खोला है. इस रेस्टूरेंट को संचालित करने वाली बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का कहना है कि इस रेस्टूरेंट में लोगों को खांटी देसी अंदाज में घर जैसा व्यंजन परोसा जायेगा. हालांकि, अभी योग गुरु के इस रेस्टूरेंट का विधिवत उद्घाटन होना बाकी है. बताया जा रहा है कि अभी योगगुरु रामदेव और आचार्य बालकृष्ण इसका उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें : पतंजलि के कारोबार में अगले साल 200% का होगा उछाल : बाबा रामदेव

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, पतंजलि का यह रेस्टूरेंट पंजाब के मोहाली के पास जीरकपुर में खोला गया है. जिस स्थान पर अभी पतंजलि के पौष्टिक नाम से इस रेस्टूरेंट को खोला गया है, उस स्थान पर पहले इंडियानो के नाम से एक होटल चलाया जाता था. इस रेस्टूरेंट में लोगों को लजीज भोजन परोसने के साथ ही पतंजलि के उत्पाद भी आसानी से मिल जाया करेंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि इस रेस्टूरेंट की दीवारों पर हर तरफ बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की तस्वीरें भी लगी हुई मिलेंगी.

बताया जा रहा है कि पतंजलि का यह रेस्टूरेंट खांटी देसी है. यहां पूरा फर्निचर लकड़ी से बना है, तो वहीं इसमें घर का खाना उपलब्ध रहेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यहां सिर्फ शाकाहारी भोजन ही परोसा जायेगा. साथ ही, रेस्टूरेंट के मेन्यू पर रामदेव और बालकृष्ण की तस्वीर लगी होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel