16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand : चतरा के मांझीपाड़ा गांव में है पावर सब-स्टेशन, फिर भी तीन महीने से बिजली नहीं

कुंदा (चतरा) : देश के अंतिम गांव में बिजली पहुंचने से पहले झारखंड के सारे गांव विद्युत से रोशन हो गये थे. बावजूद इसके, चतरा जिला में एक ऐसा गांव है, जो तीन महीने से अंधेरे में डूबा है. कुंदा प्रखंड का मांझीपाड़ा गांव सरकार के फोकस एरिया के तहत चयनित है. इस गांव में […]

कुंदा (चतरा) : देश के अंतिम गांव में बिजली पहुंचने से पहले झारखंड के सारे गांव विद्युत से रोशन हो गये थे. बावजूद इसके, चतरा जिला में एक ऐसा गांव है, जो तीन महीने से अंधेरे में डूबा है. कुंदा प्रखंड का मांझीपाड़ा गांव सरकार के फोकस एरिया के तहत चयनित है. इस गांव में पावर सब स्टेशन है. फिर भी यहां बिजली नहीं है. वजह ट्रांसफॉर्मर का खराब होना.

इसे भी पढ़ें : बिना बताये मायके चली गयी, सुबह पति का शव कुआं में मिला

ग्रामीणों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि फोकस एरिया के तहत चयनित इस गांव में तीन महीने में एक ट्रांसफॉर्मर ठीक नहीं कराया जा सका. इस संबंध गांव के लोगों ने दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) को अपनी समस्या से अवगत कराया है. एक आवेदन देकर गांव में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का आवेदन दिया है.

लोगों का कहना है कि पावर सब स्टेशन में बिजली रहने के बावजूद गांव के लोगों को बिजली नहींमिल रही. यहदुर्भाग्यकी बात है. लोग कहते हैं कि गांव लोगों ने पावर सब-स्टेशन के लिए अपनी जमीन दी, लेकिन इसका लाभ उन्हें नहीं मिल रहा. बताया कि खराब ट्रांसफाॅर्मर की मरम्मत के लिए कई बार विद्युतकर्मियों से कहा गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें : Rath Yatra 2018 : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सबको यहां बुलाया है

उधर, कर्मचारियों का कहना है कि गांव में 25 केवी के ट्रांसफाॅर्मर के भरोसे मांझीपारा समेत टोला मुस्टंगवा, महतो टोला व गांव में स्थित पुलिस पिकेट भी इस ट्रांसफाॅर्मर से बिजली की आपूर्ति की जाती थी. लोड की वजह से ट्रांसफॉर्मर जल गया. यही वजह है कि विद्युत की आपूर्ति बाधित है.

कहती हैं मुखिया

ग्रामीणोंकी शिकायत पर मुखिया रेखा देवी ने गांव का दौरा किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत जायज है. उनकी समस्या दूर की जानी चाहिए. मुखिया ने कहा कि जल्द ही वह डीवीसी के सहायक अभियंता से बात करेंगी कि गांव में नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जाये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel