चतरा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सांसद कालीचरण सिंह को सौंपा. साथ ही वर्ष 2010 के पूर्व नियुक्त शिक्षको को टेट की अनिवार्यता से बाहर रखने की मांग की. बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2010 के पूर्व नियुक्त शिक्षको को टेट की अनिवार्यता की बात कही गयी है. प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से टेट की अनिवार्यता के आलोक में संसद के इसी सत्र में सरकार का ध्यान आकर्षण कर टेट की अनिवार्यता से शिक्षको को अलग रखने की मांग की, ताकि देश के लाखो शिक्षकों को न्याय मिल सके. प्रतिनिधिमंडल में संघ के जिला महासचिव सच्चिदानंद सिंह, रंजन कुमार, संतोष कुमार, मोहम्मद इकबाल, विश्वजीत घोष, अनिल कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

