ePaper

Grah Gochar: सूर्य का धनु राशि में गोचर, इन 5 राशि वालों को बना सकता है अमीर

8 Dec, 2025 6:02 pm
विज्ञापन
Grah Gochar Sun’s Transit into Sagittarius

Grah Gochar (AI Image)

Grah Gochar: इस साल का आखिरी गोचर 16 दिसंबर 2025 को हो रहा है. इसका सीधा प्रभाव अलग-अलग राशि के जातकों पर पड़ेगा. आइए जानते हैं कि कौन-कौन से राशिफल वाले लोग इससे प्रभावित हो सकते हैं.

विज्ञापन

Grah Gochar: सूर्य 16 दिसंबर को धनु राशि में गोचर करने वाले हैं. ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर जी के अनुसार, धनु राशि में सूर्य देव के रथ की गति मानव जीवन को कई तरह से प्रभावित करेगी. साल का यह आखिरी गोचर पांच राशि के जातकों की किस्मत चमका सकता है. इन राशियों को करियर, कारोबार, धन और स्वास्थ्य के मोर्चे पर बिना प्रयत्न के लाभ मिल सकते हैं.

मेष राशि

यह समय आर्थिक मोर्चे पर उन्नति देने वाला साबित होगा. धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं. कोई प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं. यदि आप लंबे समय से किसी प्रॉपर्टी को बेचने का प्रयास कर रहे हैं, तो सफलता मिल सकती है. भाई-बहनों के साथ तालमेल बिठाने के लिए आपको कुछ प्रयास जरूर करने होंगे.

सिंह राशि

धन लाभ के योग बनेंगे. व्यवसायिक लाभ होने के योग बन सकते हैं. कार्यक्षेत्र में भी आपको एक टीम के सदस्य की तरह काम करना लाभदायक रहेगा. केवल अपने बारे में सोचने से स्थितियां बदल सकती हैं. आपसी संबंध सुधरेंगे और सामाजिक तौर पर यह समय आपके परिवार को उन्नति दिलाएगा.

तुला राशि

यदि आप व्यवसाय करते हैं, तो इस दौरान अच्छी उन्नति होने के प्रबल योग बनेंगे. आपकी कार्यकुशलता में बढ़ोतरी होगी. कार्यक्षेत्र में मित्रों का सहयोग मिल सकता है. मेहनती लोगों को शुभ समाचार मिलते रहेंगे. दांपत्य जीवन में मिठास बढ़ेगी.

धनु राशि

व्यवसाय में उन्नति के योग बनते दिख रहे हैं. आय के नए स्रोत उत्पन्न हो सकते हैं. खर्चों में कमी आएगी. कहीं से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. हालांकि, आपको रोग-बीमारियों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है. हर कार्य में आपको उनका समर्थन मिलेगा.

मकर राशि

कार्यक्षेत्र में आपके काम की जमकर सराहना होगी. वरिष्ठ अधिकारियों से आपके संबंध सुधरेंगे. हालांकि, खर्चों में बढ़ोत्तरी भी देखी जा सकती है. बैंक-बैलेंस को अच्छे से मेंटेन करने का प्रयास करें. बच्चों के भविष्य के बारे में सोचेंगे और किसी अच्छी योजना में निवेश कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Aries Yearly Horoscope 2026: नया साल क्या कहता है मेष राशि वालों की किस्मत के बारे में? जानें वार्षिक राशिफल से पूरी एनालिसिस

विज्ञापन
Neha Kumari

लेखक के बारे में

By Neha Kumari

प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. यहां मैं धर्म और राशिफल बीट पर बतौर जूनियर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. इसके अलावा मुझे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें