बिहार में कई मुसलिम परिवार भी शिद्दत के साथ छठ का त्यौहार मनाते हैं. प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी ने एक म्यूजिक वी़डियो लांच कर छठ के प्रति मुसलिम परिवार के आस्था को दर्शाने की कोशिश की है. मुसलिम परिवारों द्वारा सालों से निभाये जा रहे इस परंपरा को गाने के रूप देकर तैयार वीडियो इन दिनों यू – ट्यूब में खूब सराही जा रही है. बेहद कर्णप्रिय म्यूजिक के साथ तैयार किये गये इस वीडियो में कल्पना की आवाज भक्तिमय माहौल तैयार करती है, जिसे देख आपको एकबारगी अहसास होगा कि छठ पर्व सिर्फ जाति ही नहीं बल्कि मजहब की हदबंदियों को भी तोड़ती है, जो पूरे बिहार केस्वस्थ परंपरा की प्रतीक है.
https://www.youtube.com/watch?v=JG-qK3vgI_o?ecver=2

