ePaper

Anupama के दौरान निधि शाह और गौरव खन्ना का था अफेयर? अफवाहों पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी

11 Dec, 2025 2:44 pm
विज्ञापन
Nidhi Shah and Gaurav Khanna

निधि शाह और गौरव खन्ना, फोटो- इंस्टाग्राम

Anupama: हाल ही में एक यूजर ने दावा किया कि सीरियल ‘अनुपमा’ के दौरान निधि शाह का गौरव खन्ना के साथ अफेयर था. अब एक्ट्रेस ने इन आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दिया है. आइए बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.

विज्ञापन

Anupama: स्टार प्लस के लोकप्रिय टीवी शो अनुपमा में किंजल शाह की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस निधि शाह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया कि उनका अपने एक्स को-स्टार गौरव खन्ना (अनुज कपाड़िया) के साथ शो के दौरान अफेयर था. गौरव, जो अक्सर “ग्रीन फ्लैग” पति कहे जाते हैं, अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला के साथ हैप्पिली मैरिड हैं. उन्होंने इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन अब निधि शाह ने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है. आइए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा.

कहां से शुरू हुआ पूरा मामला?

रूमर्स फैलने तब शुरू हुए जब फैंस ने देखा कि निधि ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक किया था, जिसमें गौरव खन्ना की बिग बॉस 19 की जीत का मजाक उड़ाया गया था और कहा गया था कि वे ट्रॉफी के “हकदार” नहीं थे. Free Press Journal की रिपोर्ट के अनुसार, इन लाइक्स ने अटकलों को बढ़ा दिया, खासकर इसलिए क्योंकि दोनों कलाकारों ने अनुपमा में साथ काम किया था. इसी बीच, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “अनुपमा के दौरान उनका अफेयर था.”

डेटिंग रूमर्स पर क्या बोलीं निधि शाह?

निधि शाह ने इसपर सरकास्टिक अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, “हां, तुम्हें ज्यादा पता है”. साथ में हंसते हुए इमोजी भी लगाए.

बिग बॉस 19 जीतने के बाद ट्रोल होने पर गौरव खन्ना का रिएक्शन

बिग बॉस 19 की जीत के बाद गौरव खन्ना इस बात को लेकर ट्रोल हुए कि उन्होंने बिना ज्यादा एफर्ट्स दिए भी शो जीत लिया. इस पर अभिनेता ने कहा, “मैं अंदर 15 लोगों को खुश करने नहीं गया था. मैं 150 करोड़ लोगों को खुश करने गया था जो मुझे देख रहे थे. मैंने उनकी भावनाओं को छुआ है, तभी उन्होंने मुझे वोट दिया. हर हफ्ते नॉमिनेट होने के बावजूद लोगों ने लगातार मुझे सपोर्ट किया.”

यह भी पढ़ें- Anupama: बिग बॉस 19 जीतने के बाद क्या ‘अनुपमा’ में होगी अनुज कपाड़िया की वापसी? गौरव खन्ना बोले- मैं अब फ्री हूं

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें