ePaper

Anupama: बिग बॉस 19 जीतने के बाद क्या ‘अनुपमा’ में होगी अनुज कपाड़िया की वापसी? गौरव खन्ना बोले- मैं अब फ्री हूं

10 Dec, 2025 2:45 pm
विज्ञापन
Gaurav Khanna on Anupama

अनुपमा पर गौरव खन्ना, फोटो- इंस्टाग्राम

Anupama फेम गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 जीतने के बाद बताया कि क्या वह राजन शाही के साथ फिर काम करेंगे या नहीं. साथ ही एक्टर ने अपने नए प्रोजेक्ट्स पर भी बड़ा हिंट दिया.

विज्ञापन

Anupama: गौरव खन्ना लंबे समय तक राजन शाही के पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ से जुड़े रहे, जहां उन्होंने रूपाली गांगुली के साथ अनुज कपाड़िया का अहम किरदार निभाया. शो से बाहर आने के बाद गौरव ने सेलेब्रिटी मास्टरशेफ और बिग बॉस 19 जैसे रियलिटी शोज में भाग लिया और खास बात यह रही कि उन्होंने दोनों ही शोज में जीत हासिल की. अब बिग बॉस 19 जीतने के बाद लेटेस्ट इंटरव्यू में गौरव ने खुलकर बताया कि क्या वह एक बार फिर प्रोड्यूसर राजन शाही के साथ किसी नए प्रोजेक्ट में काम करते दिखाई देंगे. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

क्या अनुपमा में दोबारा होगी गौरव खन्ना की एंट्री?

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में गौरव ने कहा, “राजन सर ने मुझे अनुज का किरदार दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. उस शो ने मेरी जिंदगी बदल दी. मैं उनका बहुत आभारी हूं. वह शानदार कहानीकार हैं. उन्होंने मुझसे वादा किया है कि हम किसी दूसरी जगह साथ काम करेंगे.”

एक्टर ने आगे मुस्कुराते हुए कहा, “मैं नहीं कहूंगा कि कब, लेकिन सर… इसे जल्दी करते हैं! मैं अब फ्री हूं, चलिए कुछ नया करते हैं. सलमान सर ने मुझे फिल्म ऑफर की है, तो राजन सर, अब आप किसका इंतजार कर रहे हैं?”

बिग बॉस 19 में ‘इनएक्टिव’ कहे जाने पर गौरव ने क्या कहा?

गौरव इस सीजन के क्लियर और स्ट्रॉन्ग विनर बनकर उभरे. फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर-अप रहीं और प्रणित मोरे सेकेंड रनर-अप.

सीजन के दौरान ‘मिसफिट’ और ‘इनएक्टिव’ कहे जाने पर गौरव ने जूम से कहा, “लोगों को फिनाले देख लेना चाहिए. जब सलमान सर ने मेरा हाथ ऊपर उठाया, वही मेरा जवाब था. मैं शो में किसी से बहस के लिए नहीं था. मेरे पास 15 हफ्ते थे 150 करोड़ दर्शकों का दिल जीतने के लिए, घरवालों का नहीं.”

यह भी पढ़ें- Pathaan 2: शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ के सीक्वल पर लगी मुहर, दुबई इवेंट में SRK बोले- मेरे लिए जिंदगी बदल देने वाले पल हैं

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें