IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 आई मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पिछले मुकाबले में गेंदबाजों ने 175 रनों के टोटल का शानदार ढंग से बचाव किया था और मेहमान टीम को 101 रनों से हराया था. आज भारतीय गेंदबाजों को एक बार फिर उसी अंदाज में गेंदबाजी करनी होगी और कप्तान सूर्यकुमार यादव के फैसले को सही साबित करना होगा. भारत ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, इसका मतलब है कि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को फिर से मौका नहीं दिया गया है. जितेश शर्मा विकिेट के पीछे नजर आएंगे. IND vs SA Sanju Samson misses out a chance again Team India to bowl first
सूर्यकुमार यादव मुल्लांपुर में खेलने के लिए उत्साहित
टॉस जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘यह हमेशा से एक शानदार मैदान रहा है. जब हमने यहां फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेला था और हाल ही में यहां महिलाओं का मैच भी हुआ था, तो यह शानदार था. मैंने सुना है कि पहला पुरुषों का इंटरनेशनल मैच यहां हो रहा है, इसलिए मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं. मुझे यकीन है कि दर्शक भी उत्साहित होंगे. लड़कों के लिए अपनी जिम्मेदारियों को समझना और यह देखना बहुत महत्वपूर्ण है कि उस स्थिति में टीम को क्या चाहिए. उन्होंने स्थिति को देखते हुए बिल्कुल सही बल्लेबाजी की. उस विकेट पर 175 रन, थोड़ा ज्यादा थे. जिस तरह से हमने गेंदबाजी की, मुझे लगता है कि यह एक शानदार प्रयास था.’
हार्दिक पांड्या की सूर्या ने की जमकर तारीफ
सूर्यकुमार ने आगे कहा कि हार्दिक पांड्या टीम में जो संतुलन देते हैं, वह अद्भुत है. जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, जिस तरह से वह मैदान पर बल्लेबाजी करते समय शांत रहते हैं, जब दबाव वाली स्थिति होती है. जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी भी की; सूर्या को लगता है कि यह ज्यादा महत्वपूर्ण है. उनके ओवर भी टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. जिस तरह से उन्होंने पूरे खेल में खुद को संभाला, ऐसा नहीं लगा कि वह घायल थे. हम उसी टीम के साथ खेलेंगे. दूसरा मुकाबला मुल्लांपुर में खेला जा रहा है, जो अभिषेक शर्मा का होम ग्राउंड भी है.
एडेन मार्कराम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस के बाद प्रेजेंटर से बात करते हुए कहा, हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. यह काफी अच्छा विकेट लग रहा है. हम पहले गेंदबाजी करते तो हमें फायदा होता. बोर्ड पर रन बनाने होंगे और उन पर दबाव डालना होगा. हमेशा सीखने के लिए कुछ न कुछ होता है. चीजों को गहराई से समझने की जरूरत है. ऐसी रातें भी आएंगी. मुझे बहुत पक्का नहीं पता, लेकिन हमें पहले कुछ ओवरों के बाद फीडबैक मिलेगा. हम एक अच्छा टोटल बनाना चाहते हैं. हमारी टीम में तीन बदलाव हैं. रीजा, लिंडे और बार्टमैन आए हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग XI): रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसेन, लुथो सिपामला, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.
भारत (प्लेइंग XI): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें…
रोहित भाई डांटते नहीं तो अजीब सी बेचैनी होती है, यशस्वी जायसवाल के मन में है कितना सम्मान
रोहित-कोहली की सैलरी से 2-2 करोड़ की कटौती करेगा BCCI, शुभमन गिल को मिलेगा अप्रेजल

