कोलकाता : कैब सेवा उपलब्ध कराने वाली दो दिग्गज कंपनियों ओला और उबर ने बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार से करार किया है. बुधवार को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान पश्चिम बंगाल परिवहन आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (डब्ल्यूबीटीआइडीसीएल) और ओला के बीच उद्यमिता के 5000 अवसर निर्मित करने के लिए समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किय गये. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वित्त मंत्री अमित मित्रा की उपस्थिति में ओला फ्लीट टेक्नोलाॅजीज (ओएफटी) के मुख्य वित्तीय अधिकारी संदीप दिवाकरन और अधिकारियों ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किये.
समझौते के तहत ओला पश्चिम बंगाल सरकार के श्रम विभाग के रोजगार बैंक में नामांकित बेरोजगार युवाओं को 5000 नया कैब प्रदान करेगी. इन कैब्स और ड्राइवर पार्टनर्स के लिए परमिट राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा फ्लीट टैक्सी आॅपरेटर्स स्कीम, 2018 के अंतर्गत जारी किये जायेंगे. कैब्स का आवंटन एक वर्ष में चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा और इसमें 300 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
ओला फ्लीट टेक्नोलाॅजीज के मुख्य वित्तीय अधिकारी ने कहा : देश के परिवहन क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है और इसमें जीवन के सभी क्षेत्रों से आने वाले महत्वाकांक्षी उद्यमियों को सशक्त करने की क्षमता है. हम बंगाल में उद्यमिता के 5000 अवसर निर्मित करने के लिये राज्य परिवहन विभाग के साथ साझेदारी कर गौरवान्वित हैं. यह गठबंधन बहुत उत्साहजनक है और एक बिलियन भारतीयों के लिये परिवहन को सुगम बनाने के हमारे मिशन को आगे बढ़ायेगा. हम आर्थिक विकास और राज्य में रोजगार के अवसर निर्मित करने के प्रति सरकार के प्रयास की सराहना करते हैं.

