आरा : कोईलवर थाना क्षेत्र के सोनघट्टा गांव में एक विवाहिता को जिंदा जला दिये जाने का मामला सामने आया है. महिला को गंभीर अवस्था में आरा सदर अस्पताल में मंगलवार की देर रात लाया गया, जहां से उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. जिंदगी के लिए जंग लड़ रही विवाहिता कोईलवर थाना क्षेत्र के सोनघट्टा गांव निवासी गोलू सिंह की 30 वर्षीय पत्नी रीमा देवी बतायी जा रही है. उसका मायका बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर में है. सदर अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार, महिला 80 प्रतिशत जल चुकी है. उसकी हालत काफी नाजुक थी, इसलिए उसे पटना रेफर कर दिया गया है.
इस संबंध में बताया जाता है कि पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया गया है. मंगलवार की देर रात पति के घर पहुंचने पर उसकी पत्नी रीमा ने जब विरोध किया, तो पति गुस्से में पत्नी को पीटने लगा. साथ ही उसके शरीर पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी. वहीं, पीड़िता की सास द्वारा भी उसके पति को साथ देने की बात कही जा रही है. घटना के बाद से पीड़िता के पति और सास समेत सभी ससुरालवाले फरार बताये जा रहे हैं. पीड़िता के मुताबिक, उसके पति का गांव में ही किसी महिला के साथ अवैध संबंध था, जिसका वह अक्सर विरोध करती थी. मंगलवार की रात भी पति के घर देर से पहुंचने पर जैसे ही सवाल पूछना शुरू किया, तो पति गुस्से में आगबबूला हो गया और मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद केरोसिन छिड़क कर जला दिया.बताया जाता है कि बड़हरा के नथमलपुर निवासी रीमा की शादी करीब आठ साल पहले कोइलवर के सोनघट्टा निवासी गोलू सिंह के साथ हुई थी.

