नयी दिल्ली : भारतीय पहलवान सोनम ने एथेंस में चल रही विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में आज महिलाओं के 56 किग्रा भार वर्ग में जापान की सेना नागोमोतो को हराकर स्वर्ण पदक जीता जबकि नीलम ने 43 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया.पंद्रह वर्षीय सोनम ने अपनी 17 वर्षीय जापानी प्रतिद्वंद्वी को आसानी से 3-1 से हराया. इससे पहले सेमीफाइनल में उन्होंने स्वीडन की एम्मा डायना जोनसेन को 11-8 से पराजित किया था. भारत की एक अन्य महिला पहलवान अंशू भी स्वर्ण पदक की दौड़ में बनी हुई है.
Wrestler Neelam won bronze medal in 43 kilogram weight category at the Cadet Wrestling World Championships #Athens
— ANI (@ANI) September 7, 2017
उन्होंने आज 60 किग्रा भार वर्ग में हंगरी की इरिका बोगनार को हराकर फाइनल में जगह बनायी जहां उनका सामना जापान की नाओमी रुइके से होगा. नीलम ने 43 किग्रा भार वर्ग में रोमानिया की रोक्साना अलेक्सांद्रा को अंकों के आधार पर 6-4 से पराजित करके कांसे का तमगा अपने नाम किया.
भारत की चार अन्य पहलवान सिमरन (40 किग्रा), मनीषा (46 किग्रा), मीनाक्षी (52 किग्रा) और करुणा (70 किग्रा) भी सेमीफाइनल में हारने के कारण कांस्य पदक की दौड में बनी हुई हैं. भारत की ही ममता मारुति हालांकि 38 किग्रा भार वर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में मैक्सिको की जुलिता माटर्निेज गोंजालेज से 10-0 से हार गयी.

