गोल्ड कोस्ट : विकास ठाकुर ने राष्ट्रमंडल खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में भारत का शानदार अभियान जारी रखते हुए 94 किलो वर्ग में अपना सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन करके कांस्य पदक जीता. विकास ने 351 किलो ( 159 और 192 किलो ) वजन उठाया.
पापुआ न्यू गिनी के स्टीवन कारी ने क्लीन एंड जर्क में राष्ट्रमंडल खेलों के रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. रजत पदक कनाडा के बोडी सेंटेवी को मिला जिसने 369 किलो वजन उठाया. उसने स्नैच में नया रिकार्ड भी कायम किया.
विकास ने 2014 खेलों में रजत पदक जीता था. भारत अब तक भारोत्तोलन में पांच स्वर्ण पदक जीत चुका है.

