14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid Deaths : देश के 5 राज्यों में नहीं हुई Corona से एक भी मौत, संक्रमण भी न के बराबर, देखें आंकड़े

Covid Deaths, Zero Covid-19 deaths, covid 19 deaths indian states tally, coronavirus positive cases, coronavirus : भारत (India) में लगातार बढ़ रहे कोरोना (Corona) के मामलों के बीच एक अच्छी खबर आ रही है. पांच ऐसे राज्य है जहां कोविड-19 (Zero Covid-19 deaths in 5 Indian States) का असर नहीं हुआ है. इन राज्यों में संक्रमित मरीज तो है लेकिन अभी तक इससे एक भी मौत यहां नहीं दर्ज की गयी है. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 19,459 मामले सामने आये हैं. इसी की साथ भारत में कुल संक्रमण का मामला 5,48,318 के पार हो गया है. इसी के साथ विश्व भर में भारत कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले में चौथे नंबर पर आ गया है. जहां 2,10,120 कन्फर्म केस जबकि 16,475 मौतें हो चुकी हैं.

Zero Covid-19 deaths, covid 19 deaths indian states tally, coronavirus positive cases, coronavirus : भारत (India) में लगातार बढ़ रहे कोरोना (Corona) के मामलों के बीच एक अच्छी खबर आ रही है. पांच ऐसे राज्य है जहां कोविड-19 (Zero Covid-19 deaths in 5 Indian States) का असर नहीं हुआ है. इन राज्यों में संक्रमित मरीज तो है लेकिन अभी तक इससे एक भी मौत यहां नहीं दर्ज की गयी है. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 19,459 मामले सामने आये हैं. इसी की साथ भारत में कुल संक्रमण का मामला 5,48,318 के पार हो गया है. इसी के साथ विश्व भर में भारत कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले में चौथे नंबर पर आ गया है. जहां 2,10,120 कन्फर्म केस जबकि 16,475 मौतें हो चुकी हैं.

खास बात यह है कि भारत का रिकवरी रेट बाकी देशों की तुलना में बहुत अच्छी है. यहां स्वस्थ होने वाले मरीजों का प्रतिशत 58.56 हो गया है.

हालांकि, देश में सबसे बुरी स्थिति महाराष्ट्र की है. यहां कुल 1,64,626 मामले सामने आए हैं, जिनमें 7,429 मौतें शामिल हैं. मौत के मामले में देश भर में लगभग 50 प्रतिशत केवल इसी राज्य में है. वहीं, कुल 83,077 पॉजिटीव केसों के साथ दिल्ली दूसरा सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और तमिलनाडु में कुल पुष्ट मामले 82,275 हैं जो बराबर है.

वहीं, दस ऐसे राज्य भी है जहां मामले 10,000 से अधिक है. इनमें गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं. फिलहाल भारत में कोविड-19 के 1,036 डॉयग्नोस्टिक लैब है जिसमें 736 सरकारी लैब तो 287 निजी लैब है.

ऐसे राज्य जहां कोरोना से एक भी मौत नहीं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 500 से कम संक्रमित वाले कुछ ऐसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश है जहां अभी तक कोविड-19 से एक भी मौत नहीं दर्ज की गई है. इन राज्यों में अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम भी शामिल हैं.

States Total cases Active cases Discharged Deaths
Andaman and Nicobar 76 31 45 0
“Dadra Nagar Haveli Daman “ 178 118 60 0
Mizoram 148 93 55 0
Nagaland 415 251 164 0
Sikkim 88 39 49 0
Meghalaya 47 4 42 1
Arunachal Pradesh 182 121 60 1
Chandigarh 429 87 336 6

आपको बता दें कि अंडमान में कुल 76 केस है जिनमें 31 सक्रिय केस है. वहीं, 45 स्वस्थ होकर लौट चुके हैं. दादरा, नगर हवेली, दमन और दीव में भी कुल मामले 178 मामले सामने आये है जिनमें फिहलाल 118 सक्रिय केस है जबकि 60 रिकवर हो चुके है. इसी तरह मिजोरम में कुल 148 मामले सामने आये हैं, इनमें 93 सक्रिय है और 55 रिकवर हो चुके हैं. नगालैंड में कुल 415 मामले आये जिनमें 251 सक्रिय तो 164 रिकवर हुए है. इधर, सिक्किम में कुल मामले 88 सामने आए हैं जिनमें मात्र 39 सक्रिय है बाकी 49 स्वस्थ हो चुके हैं.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें