16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Women: स्वच्छ ईंधन के कारण महिलाओं की जिंदगी में आ रहा है सकारात्मक बदलाव

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कारण समाज में कई तरह के बदलाव दिख रहे हैं. योजना के लागू होने के बाद परंपरागत रसोई के तरीके में व्यापक बदलाव आया है. इस योजना के कारण महिलाएं लकड़ी, गोबर और अन्य उत्पादों का प्रयोग खाना बनाने के लिए नहीं कर रही है. महिलाओं के द्वारा स्वच्छ ईंधन का प्रयोग करने के लिए घर में वायु प्रदूषण में कमी आने के साथ कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी में कमी आयी है.

Women: गरीब परिवार को स्वच्छ ईंधन मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराने का काम शुरू किया गया. यह योजना वर्ष 2016 में शुरू की गयी और इस साल नवंबर तक  देश में गरीब परिवार को 10.33 करोड़ कनेक्शन मुहैया कराने का काम किया जा चुका है. हाल ही में सरकार की ओर इस योजना के तहत 25 लाख अतिरिक्त कनेक्शन देने का फैसला लिया गया है. आम लोगों तक स्वच्छ ईंधन की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर नियम को आसान बनाने का काम किया गया है. 


इस योजना के तहत गरीब परिवार को 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का फैसला लिया गया. गरीब परिवारों को राहत देने के लिए सरकार की ओर से ऐसे सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया. केंद्र सरकार की ओर से गैस सिलेंडर के खपत को लेकर कई स्तर पर अध्ययन किया जा रहा है और इस अध्ययन का सकारात्मक असर दिख रहा है. इस योजना के कारण आम महिलाओं को धुंए के कारण होने वाले नुकसान से कई तरह की राहत मिल रही है. 

क्या आया है बदलाव

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कारण समाज में कई तरह के बदलाव दिख रहे हैं. योजना के लागू होने के बाद परंपरागत रसोई के तरीके में व्यापक बदलाव आया है. इस योजना के कारण महिलाएं लकड़ी, गोबर और अन्य उत्पादों का प्रयोग खाना बनाने के लिए नहीं कर रही है. महिलाओं के द्वारा स्वच्छ ईंधन का प्रयोग करने से घर में वायु प्रदूषण में कमी आने के साथ कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी में कमी आयी है. साथ ही देखा गया है कि ग्रामीण इलाकों में पहले खाना पकाने के लिए ईंधन को जमा करने में महिलाओं का काफी समय बर्बाद होता था. एलपीजी के प्रयोग के कारण खाना बनाने में लगने वाले समय में कमी आयी है. 

अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि एलपीजी के प्रयोग के बाद ग्रामीण महिलाओं में श्वास संबंधी शिकायत में काफी कमी आयी है और महिलाएं दूसरे आर्थिक गतिविधि को शुरू करने के लिए प्रेरित हो रही है. स्वच्छ ईंधन के कारण महिलाओं में न्यूट्रिशन की समस्या कम हुई है. लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री ने यह जानकारी दी. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel