Weather Forecast: बीते तीन चार दिनों से उत्तर और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान बढ़ा है. ऐसा लगने लगा है कि सर्दी अब जा रही है. आने वाले दिनों में और गर्मी बढ़ेगी. कई राज्यों में सर्दी का पारा दहाई अंक को पार कर गया है. मौसम विभाग ने बताया कि ऐसा नहीं है. आने वाले तीन चार दिनों में एक बार फिर सर्दी की जोरदार दस्तक होने वाली है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसमी प्रणालियों में बदलाव आया है. जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. जबकि, राजस्थान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इन मौसमी प्रणालियों ने पहाड़ों से ठंडी हवाओं के प्रवाह को मैदानी इलाकों में पहुंचने से रोक दिया है. जिससे तापमान बढ़ गया है.
कई राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका
मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. आईएमडी ने 24 जनवरी से लेकर इस सप्ताह के अंत तक कई राज्यों में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. इस दौरान बारिश और ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया है. दक्षिण भारत में भी एक दो राज्यों में बारिश की संभावना है. विभाग के मुताबिक तमिलनाडु में अगले दो दिनों तक आंधी के साथ बारिश की संभावना है.
पहाड़ों में बर्फबारी के साथ शीतलहर
जम्मू कश्मीर में एक बार फिर ठंड बढ़ गया है. कश्मीर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह मौसम शुष्क रह सकता है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. ऊना और बर्थिन के निचले इलाकों में शीतलहर चल रही है. इसके अलावा बिलासपुर में घना कोहरा छा रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को भी कई इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगा. मौसम विभाग ने ऊना और हमीरपुर शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 23 जनवरी की देर रात से ही बिलासपुर और मंडी जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है.
पंजाब और हरियाणा में बढ़ी ठिठुरन
हरियाणा में पंजाब में एक बार फिर ठंड से ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान गुरुवार को 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि आज भी चंडीगढ़ में ठंड रहेगी. हरियाणा के करनाल में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पंजाब के लुधियाना में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
झारखंड में गिर सकता है चार डिग्री सेल्सियस पारा
झारखंड में तीन चार दिनों में भीषण ठंड से राहत मिली है. न्यूनतम तापमान बढ़कर दहाई अंक तक पहुंच गया है. राज्य के कुछ जिलों को छोड़कर अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है. गुरुवार को गुमला में राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 जनवरी के बाद से न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट का अनुमान लगाया है.
राजस्थान में बारिश से बढ़ी ठंड
राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते चौबीस घंटे में कई इलाकों में बारिश हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि हल्की बारिश का दौर आज भी जारी रह सकता है. भरतपुर में 2.0 मिलीमीटर और टोडा भीम और बयाना में एक मिलीमीटर बारिश हुई. गुरुवार को न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं चुरू में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि 26 जनवरी से राज्य में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो सकता है.
देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश हो सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे गिरने की संभावना है. वहीं, पूर्वी भारत में अगले 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान बढ़ेगा और इसके बाद गिरावट होगी. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंड की लहर की स्थिति बन सकती है. झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उत्तर राजस्थान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और ओडिशा में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है.