Weather Alert: दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ देश के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को बताया कि अगले तीन महीने की शीतकालीन अवधि के दौरान मध्य भारत और इसके आसपास के उत्तर-पश्चिम और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में तापमान सामान्य से कम रह सकता है. कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, हिमालय की तलहटी, पूर्वोत्तर राज्यों, पूर्वी और पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा सकता है.
इन राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी
आईएमडी ने कहा कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अगले चार से पांच दिन शीतलहर की स्थिति जारी रह सकती है. उन्होंने कहा कि आगामी सर्दियों के मौसम यानी दिसंबर से फरवरी के दौरान, मध्य भारत और आसपास के प्रायद्वीपीय और उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है. देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान के सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं.
अधिकतम तापमान रहेगा सामान्य से नीचे
आईएमडी के महानिदेशक ने बताया कि इस मौसम में देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से नीचे रह सकता है. उन्होंने कहा कि इस बार मौसम की पहली ठंड की तय समय से पहले ही दस्तक हो गई थी. आधे नवंबर से ही राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई और इलाकों में जोरदार ठंड पड़ने लगी थी. इसके अलावा 15 और 20 नवंबर को उत्तर मध्य महाराष्ट्र के अंदरूनी हिस्सों में भी ठंड की दस्तक हो गई थी.
सामान्य से अधिक सर्दी पड़ने के आसार
आईएमडी प्रमुख ने कहा कि तीन से पांच दिसंबर तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में एक और शीतलहर चलने की संभावना है. महापात्र ने कहा हमें उम्मीद है कि दिसंबर से फरवरी के दौरान ला नीना की कमजोर स्थिति बनी रहेगी. इसके कारण मध्य और पूर्वी भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में समुद्र की सतह के तापमान में बड़े पैमाने पर गिरावट देखी जाती है. जब यह स्थिति होती है तो आमतौर पर भारत में मानसून लंबे समय तक रहता है. साथ ही, उत्तरी क्षेत्रों में सामान्य से अधिक सर्दी पड़ती है. (भाषा इनपुट)
Also Read: Heavy Rain Warning: दित्वा तूफान ने ऐसे मचाया कहर, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर

