Heavy Rain Warning: दित्वा तूफान के कारण कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई. चेन्नई में भी भारी बारिश दर्ज की गई. लोगों को जलभराव वाली सड़कों से गुजरने के दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

चक्रवाती तूफान दित्वा के कारण चेन्नई समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई.

चक्रवात दित्वा के कारण स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी. भारी बारिश के बीच चेन्नई में छात्रों और छात्राओं को स्कूल आने जाने में भी काफी परेशानी हुआ. जलमग्न सड़क से उन्हें गुजरना पड़ा.

भारी बारिश के कारण दो पहिया वाहन वालों के सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

चक्रवात दित्वा के कारण मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई, जिसके बाद मरीना बीच पर उनकी नावे खड़ी नजर आईं.

चक्रवाती तूफान के कारण समुद्र में काफी हलचल नजर आई.

तूफान के कारण कई इलाकों में जोरदार हवा चली, समुद्र के किनारे तेज हवा के कारण खड़े रहना तक मुश्किल लगा.

भारी बारिश और तेज हवा के बीच सड़कों पर रेंगती रही गाड़ियां


