16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video : उत्तरकाशी में फिर बादल फटा, पहाड़ से उतरा सैलाब, डरावना वीडियो आया सामने

Watch Video : उत्तरकाशी में कुदरत का कहर जारी है. यहां नौगांव क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान पहुंचने की खबर है. बादल फटने के बाद से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं आई है. बादल फटने के बाद का भयावह वीडियो सामने आया है जो काफी डरावना है. देखें वीडियो.

Watch Video : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुना घाटी में बादल फटने से नौगांव इलाके में भारी तबाही मची है. यहां मलबे से एक मकान दब गया और एक जल धारा का कीचड़ भरा पानी आधा दर्जन से ज्यादा घरों में घुस गया. इसका वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को Uttarakhand DIPR ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. देखें वीडियो.

सेवरी फाल पट्टी में बादल फटने से पानी का तेज बहाव शुरू हो गया

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि शनिवार शाम यमुना घाटी के सेवरी फाल पट्टी में बादल फटने से पानी का तेज बहाव शुरू हो गया और मलबा निचले इलाकों की ओर आ गया. इससे कुछ नुकसान हुआ. जिला प्रशासन, राज्य और राष्ट्रीय आपदा राहत बल ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया है. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. अभी तक किसी के हताहत होने या बड़े जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है.

जब बादल फटने की घटना हुई, तो भारी बारिश की आशंका के कारण कई लोग पहले ही अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगह जा चुके थे. देवलसारी जलधारा में आए उफान से एक मिक्सर मशीन और कुछ दोपहिया वाहन बह गए. एक कार भी मलबे में दब गई.

मलबा आने से अफरा-तफरी मच गई

नौगांव बाजार में पानी के साथ मलबा आने से अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे. इस घटना से दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग बंद हो गया और यातायात जाम हो गया. बर्कोट निरीक्षक राजेश जोशी की अगुवाई में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव व राहत कार्य शुरू किया. टीम ने स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और हालात को काबू में करने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें : Watch Video: किश्तवाड़ के बाद अब कठुआ में बादल फटा, भयावह वीडियो आया सामने

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा,‘‘उत्तरकाशी जिले के नौगांव इलाके में भारी बारिश से नुकसान की खबर मिलने पर मैंने तुरंत जिला अधिकारी से बात की और उन्हें युद्ध स्तर पर बचाव और राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया.’’ धामी ने कहा कि उन्होंने प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उनको हर संभव मदद पहुंचाने के स्पष्ट निर्देश दिये हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel