Watch Video : राजस्थान के जोधपुर में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी में कई दिग्गज पहुंचे. 6 मार्च को कार्तिकेय और लिबर्टी शूज के मालिक अनुपम बंसल की बेटी अमानत की शादी हुई. शादी समारोह में देश भर के राजनीतिक और उद्योग जगत के दिग्गज पहुंचे. इनमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी नाम है. उन्होंने पत्नी प्रियदर्शिनी राजे संग बारात में जमकर डांस किया. PTI ने यह वीडियो जारी किया है. देखें वीडियो
VIDEO | Union Minister Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) and his wife Priyadarshini Raje Scindia attended the wedding of Union Minister Shivraj Singh Chouhan's (@ChouhanShivraj) son Kartikey Chouhan in Jodhpur earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 6, 2025
(Source: Third Party) pic.twitter.com/J0XP7zlezi
वीडियो में नजर आ रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पहुंचने के बाद शिवराज सिंह चौहान उनका स्वागत करते हैं. सिंधिया अन्य मेहमानों से मिलते हैं. इसके बाद चौहान के साथ डांस करते हैं.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो किया शेयर
शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा– कार्तिकेय और अमानत को आठवें वचन के रूप में प्रकृति की सेवा का वचन दिलाया. आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती सुरक्षित रहे, इसलिए दोनों बच्चों ने अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ सहित अन्य मंगल अवसरों पर पौधरोपण का संकल्प लिया है. बच्चों, मानव जीवन अमूल्य है, ये लोक के कल्याण के लिए है. लोगों की भलाई के लिए बेहतर कार्य करके इसे सार्थक बनाएं. दोनों परिवारों का मान-सम्मान बढ़ाते हुए औरों के लिए भी जीना है और पर्यावरण उसका एक साकार स्वरूप है. खूब आशीर्वाद और शुभकामनाएं!
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ
शिवराज सिंह चौहान ने एक अन्य पोस्ट में लिखा–आज का दिन मेरे और धर्मपत्नी साधना के लिए अत्यंत सौभाग्यशाली और हर्षोल्लास से भरा है. मेरे हृदय में गर्व और आत्मीयता के भाव उमड़ रहे हैं, मेरे बेटे कार्तिकेय आज गृहस्थ जीवन के पवित्र बंधन में बंध गए हैं और अमानत बेटी बनकर हमारे घर आ रही है.