Watch Video : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में शनिवार तड़के बादल फटने से कई गाड़ियां मलबे में दब गए और खेत क्षतिग्रस्त हो गए. अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बादल फटने की घटना नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के नम्होल क्षेत्र के गुटराहन गांव में हुई. बादल फटने के बाद का वीडियो सामने आया है जो काफी डरावना है. आप भी देखें ये वीडियो.
VIDEO | A cloudburst struck Himachal Pradesh’s Bilaspur district in the early hours of Saturday, hitting Gutrahan village in the Namhol area of Naina Devi constituency. Several vehicles were buried under debris and farmlands suffered heavy damage.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 13, 2025
(Source: Third Party)… pic.twitter.com/zW7fuD7Vhy
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी
स्थानीय निवासी कश्मीर सिंह ने बताया कि पानी के तेज बहाव के कारण मलबा खेतों में जमा हो गया और फसलें नष्ट हो गईं. कई वाहन मलबे में दब गए. इस बीच, शनिवार सुबह राजधानी शिमला में धुंध छाई रही और विजिबिलिटी कुछ मीटर तक कम हो गई. धुंध की वजह से स्कूल समय में गाड़ियों से आने-जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा. स्थानीय मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.
यह भी पढ़ें : बादल फटते ही क्यों बह जाती हैं जिंदगियां? जानिए कितने लीटर पानी लाता है एक Cloudburst
हिमाचल प्रदेश में 503 सड़कें यातायात के लिए बंद
शुक्रवार शाम को अटारी-लेह मार्ग (NH-3), औट-सैंज मार्ग (NH-305) और अमृतसर-भोटा मार्ग (NH-503A) समेत राज्य की कुल 503 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गईं. स्टेट इमरजेंसी सेंटर के अनुसार, हाल ही में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से राज्य में लगभग 953 बिजली ट्रांसफार्मर और 336 पानी सप्लाई योजनाएं प्रभावित हुई हैं. इससे कई इलाकों में बिजली और पानी की सुविधा बाधित हो गई है. राज्य प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य कर रहा है.

