21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video : जंगल के राजा शेर के सामने तनकर खड़ा हुआ दुनिया का सबसे खतरनाक सांप ब्लैक माम्बा और फिर…

Viral Video : ब्लैक माम्बा दुनिया का सबसे खतरनाक सांप है. इसका जहर इतना खतरनाक होता है कि कुछ ही घंटों में शिकार की मौत हो जाती है. यह सांप जब जंगल में शेर के सामने आ जाता है, तो क्या होता होगा? यह जानना हो तो यह वीडियो देखें.

Viral Video : जंगल में अगर जंगल के राजा शेर और दुनिया के सबसे खतरनाक सांप ब्लैक माम्बा (Black Mamba) के बीच भिड़ंत हो जाए तो क्या होगा? यह सवाल ही उत्सकुता पैदा करने वाला है. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में आमना-सामना होने के बाद क्या हुआ.

ब्लैक माम्बा और शेर दोनों को अपनी ताकत का गुरुर

Nature is Amazing के एक्स हैंडल पर यह वीडियो डाला गया है. इस वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि एक शेर के सामने ब्लैक माम्बा तन कर खड़ा है. शायद उसे अपनी ताकत का गुरुर है और इसलिए वह जंगल के राजा के सामने चुनौती देने के अंदाज में खड़ा है. राजा तो राजा है, वह भी किसी से डरता तो नहीं है, लेकिन वह ब्लैक माम्बा पर बहुत ही सावधानी से हमला कर रहा है. यह दृश्य काफी रोचक तो है, लेकिन डराने वाला भी है. शेर पहले तो ब्लैक माम्बा को अच्छे से घूरता है और उसके बाद बहुत ही सावधानी से उसपर पंजा मारता है. शेर के पंजे में फंसकर ब्लैक माम्बा उससे दूर तो छिटक जाता है, लेकिन एक बार फिर भिड़ने के लिए तैयार दिखता है.

ब्लैक माम्बा को क्यों माना जाता है इतना खतरनाक सांप

ब्लैक माम्बा की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों में की जाती है. इसका वैज्ञानिक नाम डेंड्रोस्पिस पॉलिप्स (Dendroaspis polylepis) है. यह अफ्रीका के सवाना जंगलों में पाया जाने वाला सांप है. यह एलापिडे( Elapidae) परिवार का सांप है, जिसमें दुनिया के सबसे जहरीले सांपों को रखा जाता है. इसके शरीर का रंग हल्का ग्रे, ऑलिव या ब्राउन होता है, लेकिन इसका मुंह अंदर से काला होता है. जब यह हमला करता है, तो अपने मुंह को बड़ा कर लेता है और उसे चौड़ा खोलकर हमला करता है. इसे मुंह के डरावने रंग और आकार की वजह से ही इसे ब्लैक माम्बा कहा जाता है. इसकी लंबाई 14 फीट तक होती है.यह बहुत तेज रफ्तार से चलता है इसकी चाल 20 किलीमीटर प्रति घंटे तक होती है. इसका जहर बहुत ही खतरनाक होता है और यह न्यूरोटॉक्सिक होता है, जो तंत्रिका तंत्र पर सीधा हमला करता है. जहर का असर तुरंत शुरू हो जाता है और मांसपेशियों में लकवा (paralysis) सांस लेने में दिक्कत होने लगती है और अगर इलाज ना मिले तो कुछ ही घंटों में मौत भी हो जाती है.

क्या शेर पर ब्लैक माम्बा का जहर असर करता है

ब्लैक माम्बा के जहर का असर शेर पर भी होता है, क्योंकि शेर में भी तंत्रिका तंत्र उसी तरह काम करता है, जैसे इंसानों में. लेकिन अकसर यह दोनों ही जीव एक दूसरे से बचते हैं. चूंकि दोनों एक ही क्षेत्र में रहते हैं, इसलिए इनका आमना-सामना तो होता है, लेकिन एक दूसरे की क्षमता को पहचानते हुए ये एक दूसरे से बचते हैं.हालांकि ब्लैक माम्बा का जहर शेर के लिए खतरनाक है और अगर शेर के शरीर में इसका जहर अधिक मात्रा में चला जाए तो उसकी मौत भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें : Viral Video : बाॅलीवुड के विलेन की तरह भागे नेपाल के कई मंत्री, हेलीकाॅप्टर में रस्सी के सहारे लटकते दिखे

Viral Video : ये वीडियो देख कांप जाएंगे आप, डॉल्फिन परिवार की जाइंट मछली ओर्का ने अपनी ट्रेनर को ऐसे निगला

Viral Video : मछली ने उड़ने में दी चील को चुनौती, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

 Viral Video : OMG, अगर दम ना हो; तो ना देखें ये वीडियो वरना…

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel