Viral Video: बचपन की वो कहावत, “दो की लड़ाई में हमेशा तीसरे की जीत होती है.” सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रहे वीडियो में बिल्कुल साकार हो उठी है. इंस्टाग्राम यूजर ramesh_patel_3150 ने अपने पेज पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है, जो हंसी का फुल-ऑन डोज लेकर आया है.
क्या है वायरल वीडियो में?
वीडियो की शुरुआत में दो कुत्ते बड़े चाव से एक थाली में रखा खाना खा रहे हैं. लेकिन अचानक माहौल बदल जाता है. एक कुत्ता दूसरे पर गुर्राता है और दोनों के बीच जंग छिड़ जाती है. दोनों कुत्ते एक-दूसरे पर टूट पड़ते हैं, मानो मरने-मारने पर उतारू हों. गुत्थम-गुत्था, भौंकना-काटना, सब कुछ चल रहा है. तभी कहानी में ट्विस्ट आता है. एक काला कुत्ता चुपके से सीन में एंट्री मारता है. दोनों की लड़ाई देखकर ये तीसरा कुत्ता मौके का फायदा उठाता है और थाली पर टूट पड़ता है. जल्दी-जल्दी, लपक-लपक कर वो सारा खाना चट कर जाता है. उधर, दोनों कुत्ते अपनी लड़ाई में इतने मशगूल हैं कि उन्हें तीसरे कुत्ते की चालाकी का अहसास तक नहीं होता. एक बार तो वो थाली के पास पहुंचते हैं, लेकिन फिर से आपस में भिड़ जाते हैं. इस बीच तीसरा कुत्ता मजे से खाना लपेटकर रफूचक्कर हो जाता है.
वीडियो देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे यूजर
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं और जमकर शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “मैं उनका चेहरा देखना पसंद करूंगा, जब वे लड़ाई से वापस आएंगे और खाली थाली देखेंगे.” एक अन्य ने लिखा, “कलुआ ने मौके का फूल मजा लिया.”

