Viral Video: सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो को गौर से देखिए. दर्जनों नहीं, सैकड़ों नहीं हजारों सांपों ने इस खेत में डेरा जमा लिया है. वीडियो देखने से ऐसा लग रहा है मानो खेत में फसल की नहीं सांपों की खेती हो रही है. हर तरफ सांप ही सांप. वीडियो में एक जेसीबी मशीन दिखाई दे रही है. उसके ऊपर भी सांपों का बसेरा है. हजारों की संख्या में सांप इधर से उधर रेंग रहे हैं. कई सांप जेसीबी में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. जेसीबी मशीन आगे बढ़ रही है तो उस पर सांप लिपट जा रहे हैं. यह वीडियो इंटरनेट में धूम मचा रहा है. लोग वीडियो को देखकर हैरान है कि खेत में आखिर इतने सांप कहां से आ गए.
कहां से आए खेत में इतने सांप?
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स खेत में जेसीबी मशीन चला रहा है. वो सांपों के बीच से रास्ता बनाने की कोशिश कर रहा है. मशीन जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है उसपर सांप लिपटे जा रहे हैं. कुछ सांप जेसीबी के बोनट तक पहुंच गए हैं. वो केबिन के अंदर जाने का रास्ता तलाश रहे हैं. वीडियो देखने से लग रहा है सांपों ने पूरे खेत पर कब्जा जमा लिया है. वीडियो देखने से मन में शंका हो रही है कि यह वास्तव में हो रहा है या एआई का चमत्कार है. वीडियो देख कर हर यूजर्स के दिमाग में यही सवाल घूम रहा है.
वीडियो ने सोशल मीडिया में लगाई आग
वायरल हो रहे वीडियो ने सोशल मीडिया में आग लगा दी है. हर कोई हैरान है. सवाल उठ रहा है कि यह एआई का जादू है या वाकई खेतों पर सांपों ने कब्जा कर लिया है. एक यूजर ने कहा कि यह ओरिजिनल वीडियो नहीं है. हालांकि देखने से लग रहा है कि यह वीडियो एआई जनरेटर है. इस वीडियो को बड़ी सफाई से एडिटिंग की गई. वीडियो को mgtc_farming के आईडी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में शेयर किया गया है. सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
Also Read: Viral Video: बाघ है या शेर! साइज देखकर ही उड़ जाएंगे होश, वायरल हो रहा वीडियो

