8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: मगरमच्छ के जबड़े में फंसा अजगर, पानी में पटक-पटक कर कर दिया बेहाल, वीडियो हो रहा वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मगरमच्छ और अजगर सांप की जंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि जब दो चिर प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने आते हैं तो दोनों के बीच कितनी जोरदार जंग होती है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ट्रेंड किया है. 30 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को देखा है.

Viral Video: जंगली जानवरों के बीच संघर्ष और जंग जंगल के लिए आम बात है, लेकिन अगर आमने सामने दो परंपरागत दुश्मन आ जाएं तो जंग निश्चित है. यह जंग  तब तक जारी रहती है जब दोनों में से एक खत्म न हो जाए या भाग न जाए. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक अजगर सांप और मगरमच्छ आमने-सामने आ गए हैं. एक जगह दो दुश्मन आमने सामने आते ही दोनों एक दूसरे से भिड़ गए. आम तौर पर एक शक्तिशाली और बड़ा एनाकोंडा मगरमच्छ पर भारी पड़ता है. लेकिन यहां मामला उलटा पड़ गया. अजगर मगरमच्छ के जबड़ों में फंस गया, जिसके बाद मगरमच्छ ने उसे पानी में पटक-पटक कर बेहाल कर दिया.वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. लोग दोनों जानवरों की जंग देखकर दंग हैं.

वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो में दिख रहा है कि मगरमच्छ के जबड़े में आया अजगर वहां से निकलने की कोशिश कर रहा है. लेकिन मगरमच्छ की पकड़ काफी मजबूत हैं. वो लगातार अजगर को पानी में पटकता है. मगर के तेज और ताकतवर हमलों के आगे अजगर की एक नहीं चल रही है. मगरमच्छ और अजगर दोनों कुदरत के उम्दा शिकारी है. मगरमच्छ के जबड़े काफी ताकतवर होते हैं, पानी के अंदर उसकी ताकत कई गुणा बढ़ जाती है. बड़े-बड़े जानवरों को वो अपने जबड़ो से फाड़ सकता है. वहीं अजगर आम तौर पर जंगल में रहता है. हालांकि वो पानी में भी रह सकता है. अजगर अपने शिकार को पहले कुंडली में जकड़कर मारता है फिर उसे साबुत ही निगल जाता है. 

View this post on Instagram

A post shared by Latest Sightings – Kruger (@latestkruger)

जंग जीत गया मगरमच्छ

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मगरमच्छ ने अजगर को अपने ताकतवर जबड़े में जकड़ लिया है. उसे लगातार पानी में पटक रहा है. अजगर का बुरा हाल है. अजगर ने मगर को अपनी कुंडली में लपेटने की कोशिश भी की, लेकिन मगरमच्छ ज्यादा ताकतवर है. वीडियो में साफ लग रहा है कि मगरमच्छ ही इस युद्ध का विजेता बनने वाला है. बताया जा रहा है कि वीडियो कुमाना बांध का है. वीडियो के कैप्शन र लिखा है ‘एक अजगर मगरमच्छ द्वारा पकड़े जाने के बाद जोरदार संघर्ष कर रहा था. लेकिन मगरमच्छ उसे इधर-उधर पटक-पटक कर मारता रहा.’  इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @latestkruger की आईडी से पोस्ट किया गया है. वीडियो को 30 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. 44 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो सोशल मीडिया में  काफी तेजी से वायरल हुआ है. 

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel