15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: बाज यूं ही नहीं कहलाता पक्षियों का राजा, झरने से पानी पीना कबूतरों के वश की बात नहीं, देखिए वायरल वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. जंगल और पशु-पक्षियों से जुड़ा वीडियो भी लोगों को खूब भाता है. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक गोल्डन बाज को झरने के नीचे नहाते और पानी पीते दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है.

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में प्रकृति के अनोखे नजारे अक्सर वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक गोल्डन ईगल झरने के नीचे पानी पीता और नहाता नजर आ रहा है. यह वीडियो न केवल बाज की ताकत और सुंदरता को दिखा रहा है बल्कि यह साबित कर रहा है कि बाज को क्यों पक्षियों का राजा कहा जाता है. मटके और प्याले में कबूतर और दूसरे पक्षी पानी पीते हैं लेकिन जो झंझावातों में उड़ने की ताकत रखते हैं वो पानी भी झरनों का ही पीते हैं. वीडियो सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इंटरनेट की दुनिया में यह तेजी से वायरल हो रहा है.

झरने में नहाने लगा बाज

वीडियो अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है. वीडियो को साढ़े 5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो की शुरुआत में दिख रहा है ऊंचे पहाड़ों के बीच एक छोटा सा झरना बह रहा है. झरने के पास एक बड़ा सा गोल्डन बाज दिखाई देता है. जो अपनी मजबूत चोंच और विशाल पंखों के लिए विख्यात है. देखते ही देखते बाज अपने पंजों को चट्टान पर मजबूती से जमा लेता है और फिर पंख फैलाकर पानी की धारा के नीचे खड़ा हो जाता है. बाज झरना का पानी पीता भी नजर आ रहा है. झरने के पानी से बाज नहाने लगता है. अपने पंखों को हिलाकर पानी को पूरे शरीर पर छिड़कता हुआ दिखाई दे रहा है.

वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो देखकर लग रहा है मानो बाज प्राकृतिक स्पा का आनंद ले रहा है. झरने का ठंडा पानी उसे काफी शीतलता दे रहा है. जानकारों की राय है कि गोल्डन ईगल जैसे बड़े पक्षी अक्सर ऊंचे झरनों से पानी पीते हैं और नहाते हैं. वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा ‘यह सिर्फ स्नान नहीं है, यह एक अहम रखरखाव प्रोटोकॉल है.’ कई यूजर्स ने बाज की सुंदरता पर कमेंट किया है. एक और यूजर ने लिखा ‘बड़े पक्षियों के सपने भी बड़े होते हैं.’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel