Viral Video : उत्तर प्रदेश के औरैया में एक अजीब घटना सामने आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो मे नजर आ रहा है कि एक बंदर ने बाइक से पैसे से भरा बैग खींचा और पेड़ पर चढ़ गया. इसके बाद बंदर ने पैसे हवा में फेंकने शुरू कर दिए, जिसे उठाने के लिए वहां मौजूद लोग दौड़ पड़े. लोग जल्दी से पैसे इकट्ठा करने लगे. पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि 500 रुपये के नोट पेड़ से गिर रहे हैं और नीचे खड़े लोग उन्हें पकड़ रहे हैं. यह अजीब घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है. बिधूना तहसील में हुई इस घटना की पूरे देश में चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि बाइक के डिग्गी में रखे बैग में 80,000 रुपये थे. शख्स कुछ काम में व्यस्त था, तभी बंदर ने बैग उठा लिया और पेड़ पर चढ़ गया. बंदर पेड़ पर चढ़ने के बाद बैग की जांच करने लगता है. जब उसे बैग में कोई खाना नहीं मिला, तो उसने नोटों को हवा में फेंकना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें : Viral Video: बॉक्सर कंगारू! पंच बैग पर मारा ऐसा किक, इंटरनेट पर मच गई धूम
अफरातफरी में शख्स ने अपने पैसे वापस पाने की कोशिश की, लेकिन केवल 52,000 रुपये ही लोगों की मदद से वापस मिल सके. बाकी के 28,000 रुपये या तो फट गए या लोग ले गए.

