Viral Video : हम तुम एक जंगल से गुजरे और शेर आ जाए,शेर से मैं कहूं तुमको छोड़ दे मुझे खा जाए.बाॅबी फिल्म का यह गाना सुनने में तो बहुत अच्छा लगता है और एक दूसरे के प्रति प्रेम के इजहार का जरिया भी है, लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि अगर ऐसी कोई स्थिति आपके साथ बन जाए तो क्या होगा? सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ऐसी ही स्थिति को बखूबी दिखा गया है.
इस वीडियो को शेयर किया है -Nature is Amazing के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है. यह एक्स हैंडल प्रकृति से संबंधित खूबसूरत और अनूठे वीडियो के लिए जाना जाता है. वीडियो में यह दिख रहा है कि एक खुली जीप या ट्रक कुछ भी कह लें वह एक जंगल से गुजर रहा है और उसके पीछे एक बब्बर शेर अपनी पैनी नजरों को टिकाए हुए दौड़ रहा है. गाड़ी चलाने वाले का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है, लेकिन उसकी हड़बड़ाहट और बेचैनी वीडियो से समझ आ सकती है. एक महिला की आवाज भी वीडियो में आ रही है, जो संभवत: उस ट्रक पर सवार है. ट्रक का पिछला हिस्सा पूरी तरह खाली है.
वीडियो पर कैप्शन लगाया गया है-Imagine you are in this situation and the truck suddenly breaks down 💀. यानी कल्पना कीजिए आपकी गाड़ी इस सिचुएशन में हो और अचानक से वह बंद पड़ जाए. दरअसल यह वीडियो बहुत रोमांचित करने वाला है और कुछ ही घंटों में इस वीडियो को ढाई लाख लोगों ने देख लिया है और हजारों लोगों ने लाइक और कमेंट भी किया है. किसी ने लिखा है कि ड्राइवर तो पसीने से तर-बतर होगा. किसी ने लिखा है कि फिर शेर हड्डी तोड़ता दिखेगा, तो किसी ने लिखा है कि मैं लायन गैंग में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन दे दूंगा.
ये भी पढ़ें : कौन है लॉरेंस का भाई अनमोल, दर्ज हैं 18 केस, हाई-प्रोफाइल मर्डर के लिए है कुख्यात?

