Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं, एक दूल्हा अपनी धुन में डांस कर रहा है. नाचने में इतना मशगूल दिख रहा है कि उसे इस बात की परवाह भी नहीं है कि उसे लोग देख रहे हैं. मेहमानों के बीच दूल्हा जमकर नाचता दिख रहा है. डांस करते-करते दूल्हा, दुल्हन के पास पहुंच जाता है. देखकर ऐसा लग रहा है, मानो वो दुल्हन को डांस के ललकार रहा हो.
दुल्हन ने उतारा चप्पल और…
शादी समारोह में मौजूद मेहमान दूल्हे के डांस को देखकर मजे ले ही रहे थे, लेकिन अगले कुछ क्षण के बाद जो हुआ, उसे देख सभी हैरान रह गए. डांस करते-करते दूल्हे ने दुल्हन को ललकारा. फिर क्या था, दुल्हन ने अपना चप्पल उतारा, फिर उतर गई अखाड़े में. उसके बाद दुल्हन ने जो डांस दिखाया, वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. दूल्हा और दुल्हन के बीच डांस का कंपटीशन शुरू हो गया. फिर क्या था दोनों ने स्टेज तोड़ डांस दिखाया.
वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट्स
दूल्हे और दुल्हन के डांस वीडियो को Eshika नाम के यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया. 31 सेकंड के वीडियो को अब तक 99.2K लोगों ने देख लिया. जबकि वीडियो पर जमकर कमेंट्स भी आ रहे हैं. वीडियो शेयर करने के साथ-साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा, “मटक-मटक कर नाच रहा था दूल्हा फिर दुल्हन ने चप्पल निकाली, फिर जो हुआ वह देखने लायक था.” वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट्स किया और लिखा, “मुझे लगा चप्पल निकाल के बढ़िया से कुटान हुई है.” एक ने लिखा, “हमें लगा कुटाई होगी लेकिन वक्त ही बदल गया.” एक अन्य ने लिखा, “बहुत अच्छी जोड़ी है, नहले को दहला मिला हैं.”

