Viral Video : जानवरों को छेड़ना नहीं चाहिए. कई बार देखा गया है कि छेड़ने के बाद वे गुस्से में आ जाते हैं और कभी–कभी हमला भी कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लड़के एक ऊंट को छेड़ते दिख रहे हैं. इसके बाद ऊंट का रिएक्शन बहुत डरावना होता है. डरकर लड़के तुरंत भागने लगते हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लड़के एक ऊंट के पास जाकर वीडियो बना रहे हैं. उस समय ऊंट शांत होकर पेड़ से पत्ते खा रहा होता है. फिर ग्रुप का एक लड़का पास आता है और पेड़ की एक टहनी तोड़कर ऊंट के मुंह के पास ले जाता है. उसे लगता है कि ऊंट शायद वह पत्ता खा लेगा. लेकिन इसके बाद मामला उल्टा होता दिखता है. ऊंट गुस्सा हो जाता है और पलटकर लड़के पर हमला कर देता है. वह उसे काफी दूर तक खदेड़ता वीडियो में दिख रहा है. यह सब देख वीडियो बना रहे बाकी लड़के भी डरकर भागने लगते हैं.
यह भी पढ़ें : Viral Video: बॉक्सर कंगारू! पंच बैग पर मारा ऐसा किक, इंटरनेट पर मच गई धूम
वायरल वीडियो पर यूजर लगातार कर रहे हैं कमेंट
लड़के तब तक भागते हैं जब तक ऊंट रुकता नहीं. थोड़ी सी गलती भी बड़ा हादसा बना सकती थी. यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @krishnansh_arora ने शेयर किया है और यह अब तेजी से वायरल हो रहा है. इसपर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों ने इस वीडियो पर कई कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, “अभी पहाड़ ऊंट के नीचे आ जाता.” वहीं दूसरे ने लिखा, “कर्म करने जाता हूं, कांड हो जाता है.”

