Viral Video: छोटे बच्चे नादानी में कभी-कभी कुछ ऐसे कारनामे कर देते हैं जो उन्हें मुश्किल में डाल देते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही छोटे बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. बच्चा खेल-खेल में अपने सिर को गाड़ी के स्टीयरिंग व्हील के अंदर घुसा देता है. लेकिन जब वह अपने सिर को बाहर निकालने की कोशिश करता है तो वह निकाल नहीं पाता है. बच्चे का सिर इस तरह से स्टीयरिंग में फंसता है कि वह अपने सिर को हिला-डुला भी नहीं पाता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @crazy_Queen नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि बच्चा स्टीयरिंग व्हील से अपने सिर को निकालने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हजार कोशिशों के बाद भी निकाल नहीं पा रहा है. वीडियो में एक आदमी को भी देखा जा सकता है जो कि बच्चे का सिर बाहर निकालने में उसकी मदद कर रहा है. व्यक्ति तरह-तरह के तरीके निकाल कर बच्चे के सिर को हल्का-हल्का झुका कर उसे सिर को बाहर निकालने की कोशिश करता है. यह वीडियो कहां का है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
यह भी पढ़े: Viral Video: तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए पकड़ा गया ‘स्पाइडर-मैन’, 15 हजार का कटा चालान

