Viral Video,Spider-Man’s challan issued: ओडिशा के राउरकेला में एक युवक का स्पाइडर-मैन बनकर सड़क पर स्टंट करना भारी पड़ गया. युवक को ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर पुलिस ने 15 हजार रुपये का चालान थमा दिया. आरोप है कि वह बिना हेलमेट व्यस्त सड़क पर तेज रफ्तार से बाइक दौड़ा रहा था.
नियमों के उल्लंघन पर 15 हजार रुपये का जुर्माना
ट्रैफिक पुलिस ने युवक को उस समय रोका जब वह हाई स्पीड में बाइक चला रहा था, बाइक पर नियंत्रण बनाने में संघर्ष कर रहा था और साथ ही संशोधित साइलेंसर का इस्तेमाल कर रहा था, जिससे कान फाड़ने वाली आवाजें निकल रही थीं. पूछताछ के दौरान युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इसके बाद पुलिस ने उसकी बाइक जब्त कर दी और कई नियमों के उल्लंघन पर कुल 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.
स्पाइडर-मैन का बना मजाक
राहगीरों द्वारा बनाए गए वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. जहां कुछ यूजर्स ने इसे “स्पाइडर-मैन स्टंट” कहकर हंसी-मजाक किया, वहीं कई लोगों ने इसे लापरवाह और खतरनाक करार दिया.
पुलिस ने बाद में लोगों को याद दिलाया कि ट्रैफिक नियम सभी पर लागू होते हैं, चाहे कोई काल्पनिक किरदार की पोशाक ही क्यों न पहने. एक अधिकारी ने कहा, “सड़क पर हीरो बनने की कोशिश न सिर्फ आपके लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बन सकती है.”

