19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vikram Misri: डिप्टी एनएसए विक्रम मिसरी होंगे अगले विदेश सचिव, 15 जुलाई को संभालेंगे कार्यभार

Vikram Misri: डिप्टी एनएसए विक्रम मिस्री को देश का अगला विदेश सचिव नियुक्त किया गया. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वो मौजूदा विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा की जगह लेंगे.

Vikram Misri: मोदी सरकार 3.0 में देश को नया विदेश सचिव मिल गया है. भारत सरकार के कार्मिक विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर डिप्टी एनएसए विक्रम मिस्री को भारत का अगला विदेश सचिव बनाने का ऐलान किया कर दिया है. कार्मिक मंत्रालय बताया कि 15 जुलाई से विक्रम मिस्त्री देश के विदेश सचिव का पदभार ग्रहण करेंगे. आदेश में कहा गया है कि कि 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी मिस्री को 15 जुलाई के प्रभाव से विदेश सचिव नियुक्त किया गया है. बता दें, मिस्री विनय मोहन क्वात्रा की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल इस साल मार्च में छह महीने बढ़ाया गया था.

15 जुलाई से संभालेंगे पद
कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में उप एनएसए मिस्री की 15 जुलाई के प्रभाव से विदेश सचिव के पद पर नियुक्ति को स्वीकृति दे दी है. सचिवालय ने उप एनएसए के रूप में मिस्री का कार्यकाल खत्म होने की भी मंजूरी भी दे दी है.
https://x.com/ANI/status/1806638087591612462

काफी अनुभवी अधिकारी हैं मिस्री
विक्रम मिस्री को लंबे समय से कई जगहों पर काम करने का अनुभव है. इसके अलावा वो PMO में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. हिंद-प्रशांत क्षेत्र की रणनीतिक परिस्थितियों पर उनका अच्छा अनुभव है. उन्हें एशिया समेत यूरोप, अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका में विभिन्न भारतीय मिशनों में भी काम का अच्छा अनुभव है. वो म्यांमार और स्पेन में भारत के राजदूत भी रह चुके हैं. गलवान घाटी में हुई हिंसा के बाद वो विक्रम मिस्री दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत में शामिल थे. मिस्री मनमोहन सिंह से लेकर पीएम मोदी के निजी सचिव रह चुके हैं.

14 जुलाई को खत्म हो रहा है मोहन क्वात्रा का कार्यकाल
बता दें मौजूदा विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा का कार्यकाल साल 30 अप्रैल को ही खत्म हो गया था. उन्हें पीएम मोदी की सरकार ने 6 महीने का सेवा विस्तार दिया था. ऐसे में 14 जुलाई को क्वात्रा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. विनय मोहन क्वात्रा ने साल 2022 में विदेश सचिव का कार्यकाल संभाला था. बता दें, 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं मिस्री. उनका जन्म श्रीनगर में हुआ था, उन्होंने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन किया है.

Also Read: Monsoon Alert: पहली ही फुहार में पानी-पानी हुई दिल्ली, जलभराव पर LG ने की इमरजेंसी बैठक, अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel