10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या दक्षिण बनाम दक्षिण होगा उपराष्ट्रपति चुनाव? DMK ने सुझाया नाम, आज होगी विपक्षी नेताओं की बैठक

Vice President Election: विपक्षी दल आज उपराष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त उम्मीदवार की घोषणा कर सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक में इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक और द्रमुक सांसद तिरुचि शिवा का नाम चर्चा में रहा. एनडीए ने सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है.

Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दल आज यानी मंगलवार को अपने संयुक्त उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकते हैं।. सोमवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी नेताओं की बैठक में इस मुद्दे पर गहन चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष 9 सितंबर को होने वाले चुनाव में ऐसा गैर-राजनीतिक चेहरा उतारना चाहता है, जिसकी राष्ट्रीय प्रतिष्ठा और स्वीकार्यता हो.

विपक्षी नेताओं की होगी बैठक

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि विपक्षी नेताओं की एक और बैठक मंगलवार दोपहर 12:30 बजे 10, राजाजी मार्ग पर होगी। माना जा रहा है कि इसी बैठक में संयुक्त उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो सकती है.

तमिलनाडु से हो सकता है विपक्ष का उम्मीदवार

सूत्रों ने बताया कि DMK ने उपराष्ट्रपति पद के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक का नाम सुझाया है, जो तमिलनाडु से हैं और व्यापक रूप से सम्मानित माने जाते हैं. कांग्रेस भी इस नाम पर सहमत बताई जा रही है. इसके अलावा द्रमुक सांसद तिरुचि शिवा का नाम भी चर्चा में है, हालांकि इस पर विपक्षी दलों के बीच सहमति बननी बाकी है. ऐसे में इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव दक्षिण बनाम दक्षिण हो सकता है.

यह भी पढ़ें- खाते में करोड़ों रुपए फिर भी बे’कार हैं सीपी राधाकृष्णन… जानें कितनी है संपत्ति

INDIA ब्लॉक के कई नेता रहे मौजूद

बैठक में माकपा के एम ए बेबी, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, राजद के प्रेमचंद गुप्ता, सपा के रामगोपाल यादव, द्रमुक की कनिमोई और झामुमो के विजय हंसदा सहित कई विपक्षी नेता मौजूद रहे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अन्य दलों के शीर्ष नेताओं से भी फोन पर चर्चा की.

सीपी राधाकृष्णन NDA के उम्मीदवार

इससे पहले सोमवार को रक्षा मंत्री और भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने विपक्षी नेताओं से संपर्क कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन के लिए समर्थन मांगा. राधाकृष्णन भी तमिलनाडु से हैं, जहां 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel