14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह की न्यूज डायरी: अमित शाह जम्मू में सेना के जवानों संग खेलेंगे होली, सुरक्षा हालात की करेंगे समीक्षा

गृहमंत्री अमित शाह जम्मू में सेना के जवानों संग होली खेलेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच रूस को लेकर आज बातचीत होगी. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने भीड़ हिंसा रोकथाम और मॉब लिचिंग विधेयक 2021 पर आपत्ति जताई है. आज की बड़ी खबरें यहां

सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 18 मार्च, शुक्रवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

-गृहमंत्री अमित शाह जम्मू में सेना के जवानों संग होली खेलेंगे. यहां वे सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे.

-बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा दो साल बाद पहली बार हिमाचल के धर्मशाला में ऑफलाइन प्रवचन आज देने वाले हैं.

-अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच रूस को लेकर आज बातचीत होगी.

-जो बाइडेन ने व्लादिमीर पुतिन को बताया तानाशाह, हत्यारा और ठग

-यूपी की राजधानी लखनऊ में होलिका दहन के बाद युवक को गोली मार दी गई जिससे उसकी मौत हो गई.

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी

राज्यपाल रमेश बैस ने भीड़ हिंसा रोकथाम और मॉब लिचिंग विधेयक 2021 (मॉब लिंचिंग विधेयक 2021) पर आपत्ति जताते हुए इसे बिना स्वीकृति के राज्य सरकार को लौटा दिया है. विस्तृत खबर

Breaking News LIVE: जो बाइडेन ने व्लादिमीर पुतिन को बताया तानाशाह, हत्यारा और ठग

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी रीष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बताया तानाशाह. रूस के खिलाफ यूक्रेन का समर्थन करने वाला पहला अरब देश बना लेबनान. विस्तृत खबर

Gorakhpur News : सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने की ऐसी दीवानगी? जयपुर से पैदल ही चले आए मामचंद आनंद

एक अजब वाक्या हुआ है. राजस्थान के जयपुर से मामचंद आनंद नाम के एक शख्स पैदल ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने गोरखनाथ मंदिर पहुंचे हैं. मामचंद नाथपंथ और योगी आदित्यनाथ से बेहद प्रभावित हैं और पंथ में शामिल हो अध्यात्म के मार्ग पर चलने के लिए योगी का मार्गदर्शन चाहते हैं. विस्तृत खबर

बोचहा पर भाजपा-वीआइपी में टकराव, BJP ने बेबी कुमारी को चुनाव के लिए दी हरी झंडी, VIP भी उतारेगी प्रत्याशी

यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ उतरना वीआइपी को भारी पड़ रहा है. बोचहा सुरक्षित विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा किसी तरह के समझौते के मूड में नहीं है. पार्टी ने प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक बेबी कुमारी को चुनाव तैयारी करने को हरी झंडी दे दी है. बेबी कुमार ने इलाके में जनसंपर्क शुरू कर दिया है. विस्तृत खबर

Bihar : अमृतसर-पटना होली स्पेशल ट्रेन में मिला 2.26 करोड़ का सोना, दो तस्कर गिरफ्तार, DRI ने की कार्रवाई

अमृतसर-पटना होली स्पेशल ट्रेन की एक बोगी से 4322 ग्राम सोने का बिस्किट जब्त किया गया है. राजस्व खुफिया निदेशालय ने पटना जंक्शन पर यह कार्रवाई की है. डीआरआई की टीम ने अमृतसर-पटना होली स्पेशल ट्रेन में छापेमारी कर सोना बरामद किया है. इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. विस्तृत खबर

अद्भुत: झारखंड के इस जिले में खेली जाती है ढेला मार होली, जानें इसके पीछे की अजीबो गरीब मान्यता

लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड अंतर्गत बरही चटकपुर गांव का ढेला मार होली जिला भर में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य भर में प्रसिद्ध है. बुद्धिजीवियों का कहना है कि साल संवत कटने के दूसरे दिन लोग धर्म के प्रति आस्था के साथ खूंटा उखाड़ने जाते हैं. इस समय लोग खूंटा उखाड़नेवाले को ढेला से मारते हैं. विस्तृत खबर

मोतिहारी में शराब तस्करों का होली पर बढ़ा हौसला, छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर फायरिंग

मोतिहारी. अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर शराब तस्करों में हमला बोल दिया है. इस दौरान शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम पर जमकर पथराव किया और बाद में कई राउंड फायरिंग की भी सूचना है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. विस्तृत खबर

IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने पास किया यो-यो टेस्ट, लेकिन इस विस्फोटक बल्लेबाज ने किया निराश

आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए अच्छी खबर है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस के आकलन के लिये यो-यो टेस्ट दिया. जबकि पृथ्वी शॉ ने यो-यो टेस्ट में निराश किया. विस्तृत खबर

Shab-e-Barat 2022: आज मनाया जाएगा शब ए बारात, इबादत में गुजरेगी पूरी रात

रात को जागकर इबादत करने का पर्व शब ए बारात आज यानी शुक्रवार 18 मार्च को मनाया जायेगा. शब-ए-बारात का पर्व मुस्लिमों द्वारा मनाये जाने वाले प्रमुख पर्वों में से एक है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार यह पर्व शाबान महीनें की 14 तारीख को सूर्यास्त के बाद शुरु होती है और शाबान माह के 15वीं तारीख की रात तक मनायी जाती है. विस्तृत खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें