34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने पास किया यो-यो टेस्ट, लेकिन इस विस्फोटक बल्लेबाज ने किया निराश

चोट के कारण पांड्या लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पांड्या आखिरी बार टीम इंडिया की ओर से टी20 वर्ल्ड कप खेला था, जिसमें उनका प्रदर्शन कोई खास नहीं था. हार्दिक पांड्या की फिटनेस ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी थी.

आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए अच्छी खबर है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस के आकलन के लिये यो-यो टेस्ट दिया. जबकि पृथ्वी शॉ ने यो-यो टेस्ट में निराश किया.

पांड्या का यो-यो टेस्ट में पास होना टीम इंडिया के लिए भी अच्छी खबर

हार्दिक पांड्या का यो-यो टेस्ट में सफल होना टीम इंडिया के लिए टीम के लिए भी अच्छी खबर है. चोट के कारण पांड्या लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पांड्या आखिरी बार टीम इंडिया की ओर से टी20 वर्ल्ड कप खेला था, जिसमें उनका प्रदर्शन कोई खास नहीं था. हार्दिक पांड्या की फिटनेस ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी थी. पांड्या टीम इंडिया के महत्वपूण ऑलरांडर खिलाड़ी हैं. जो अगर टीम में होते हैं, तो मैच का रूख बदलकर रख देते हैं. हालांकि शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर ने कुछ समय से अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है, जिससे पांड्या की टीम इंडिया में वापसी कठीन हो गयी है.

Also Read: IND vs WI: वेंकटेश अय्यर ने खेली ऐसी धुआंधार पारी कि ट्रोल हो गये हार्दिक पांड्या, मीम्स की बौछार

आईपीएल से पहले केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की फिटनेस जांच कर रहा बीसीसीआई

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल से पहले अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की फिटनेस की जांच कर रहा है तथा पांड्या का एनसीए में दो दिन के दौरान का प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिये भी अच्छा संकेत है. बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, फिटनेस परीक्षण उन खिलाड़ियों के लिये है जिन्होंने चोट से वापसी की है. आईपीएल के व्यस्त सत्र से पहले यह फिटनेस का सामान्य आकलन करना है. वह अहम खिलाड़ी है और उनकी फिटनेस की वर्तमान स्थिति का आकलन करना जरूरी है.

पृथ्वी शॉ ने फिटनेस टेस्ट में किया निराश

अनुसार पृथ्वी शॉ ने अपने वर्तमान फिटनेस से निराश किया है. वह यो-यो परीक्षण में नाकाम रहे. यो-यो क्वालीफिकेशन का वर्तमान आंकड़ा 16.5 है जबकि पता चला है कि सलामी बल्लेबाज शॉ इसमें 15 का स्कोर ही निकाल पाये थे. शॉ अभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं लेकिन वह अपनी फिटनेस के बारे में जानकारी देने के लिये एनसीए में थे. सूत्रों ने कहा, यह केवल फिटनेस का आकलन है. इससे पृथ्वी को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने से नहीं रोका जा सकता है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें