Siddharth Yadav: गुजरात के जामनगर में बुधवार रात भारतीय वायु सेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. जिससे 28 वर्षीय फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव शहीद हो गए. सिद्धार्थ यादव हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रहने वाले थे, और हाल ही में उनकी सगाई हुई थी. उनके परिवार में खुशी का माहौल था, शादी की तैयारियों के बीच अचानक आई इस बुरी खबर ने सभी को झकझोर दिया.
सिद्धार्थ के परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार, 23 मार्च को सिद्धार्थ की सगाई हुई थी और 31 मार्च को वे अपनी छुट्टी पूरी करके जामनगर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे थे. केवल दो दिन बाद, 2 अप्रैल को जगुआर फाइटर प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आई, और सिद्धार्थ शहीद हो गए. सिद्धार्थ यादव रेवाड़ी के भालखी गांव के रहने वाले थे. हालाकि बाद में रेवाड़ी सेक्टर 18 में घर बना लिया था. सिद्धार्थ अपने घर के छोटे बेटे थे.
सिद्धार्थ यादव की शहादत पर उनके पिता का बयान
इस हादसे की सूचना मिलने पर सिद्धार्थ के पिता सुशील यादव ने कहा, “कल रात करीब 11 बजे कमांडिंग एयर ऑफिसर ने हमें जानकारी दी कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. एक पायलट को बचा लिया गया है, लेकिन दूसरे पायलट, जो हमारा बेटा था, वह शहीद हो गया.”
सिद्धार्थ के परिवार में दुख की लहर है क्योंकि वह इकलौते बेटे थे और परिवार में उनकी शादी की तैयारियां चल रही थीं. इस दर्दनाक घटना ने परिवार की खुशियों को गहरे शोक में बदल दिया. सिद्धार्थ यादव की शहादत ने न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे देश को भी शोक में डुबो दिया. उनके साहस और कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को हमेशा याद किया जाएगा.
यह भी पढ़ें.. Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को समझें, नये बिल में सरकार ने किए तगड़े बंदोबस्त
यह भी पढ़ें.. हिंदुस्तान में वक्फ बोर्ड के पास 9.40 लाख एकड़ जमीन तो पाकिस्तान के पास कितनी?