16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambit Patra On Rahul Gandhi: राहुल गांधी को पीएम बनाने में लगे हैं सिंगापुर के लोग, संबित पात्रा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Sambit Patra On Rahul Gandhi: बीजेपी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर और अन्य देशों में स्थित सोशल मीडिया अकाउंट राहुल गांधी और वामपंथी पारिस्थितिकी तंत्र के इशारे पर भारत विरोधी माहौल बना रहे हैं. भाजपा ने दावा किया कि कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा का 'एक्स' अकाउंट भी अमेरिका में स्थित है.

Sambit Patra On Rahul Gandhi: बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. पात्रा ने गुरुवार को दावा किया कि बीजेपी और आरएसएस को नीचा दिखाने और राहुल गांधी को बढ़ावा देने के लिए उनके विदेशों में स्थित अकाउंट काम कर रहे हैं. पात्रा ने कहा कि खुद राहुल गांधी विदेशों में जाकर देश के खिलाफ बयान देते हैं. संबित पात्रा ने आगे कहा कि सिंगापुर में लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम कर रहे हैं. वे न तो मतदाता हैं और न ही भारतीय. उनका अकाउंट भी फर्जी हैं. पश्चिम एशिया, सिंगापुर, पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोग राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं. उन्हें विदेशों से महानता का प्रमाण पत्र मिल रहा है. हमारे देश का नैरेटिव विदेशी धरती से सेट किए जा रहे हैं.

विदेशी सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए राहुल गांधी गढ़ रहे भारत विरोधी विमर्श- बीजेपी

बीजेपी हेडक्वार्टर में मीडिया से बात करते हुए सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोशल मीडिया एक्स पर बने कई अकाउंट दिखाए. उन्होंने आरोप लगाया कि वे विदेश से बनाए गए अकाउंट है. उन्होंने कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों सहित विभिन्न मुद्दों पर चुनाव आयोग, बीजेपी- RSS और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया अभियान का प्रदर्शन किया. पात्रा ने कहा कि साल 2014 से ही कांग्रेस खासकर राहुल गांधी, उनकी सोशल मीडिया और सलाहकार टीम और वामपंथी दलों के जाने-माने चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

कांग्रेस पर विदेशों में अकाउंट बनाने का आरोप

संबित पात्रा ने कांग्रेस पर पाकिस्तान, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर और अमेरिका समेत कई देशों में सोशल मीडिया एक्स पर अपने अकाउंट बनाने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि इसका मकसद भारत में बीजेपी- RSS और मोदी सरकार के खिलाफ एक विमर्श गढ़ा जा सके. पात्रा ने कहा कि यह बात तब सामने आई है जब कुछ दिन पहले एक्स ने एक नया फीचर पेश किया है जिसके जरिए खाताधारकों की लोकेशन, खाता बनाने की तारीख व अन्य जानकारियां मिल सकती हैं. इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के बाद, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का एक्स’ अकाउंट अमेरिका में पाया गया. उन्होंने कहा महाराष्ट्र कांग्रेस का एक्स अकाउंट आयरलैंड में स्थित है. अब उन्होंने इसे भारत में बदल दिया है. लेकिन जब यह अकाउंट बनाया गया था, तब यह आयरलैंड में स्थित था. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस का अकाउंट थाईलैंड एंड्रॉइड ऐप के जरिए जुड़ा है, हालांकि यह भारत में स्थित है.

राहुल गांधी पर संबित पात्रा ने बोला हमला

बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर देश के खिलाफ बकवास करते हैं. उन्होंने भारत में गृहयुद्ध भड़काने की पूरी कोशिश की है. उन्होंने विदेश जाकर दूसरे देशों से अपील की कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है और उन्हें आकर हमें बचाना चाहिए. वह आरएसएस और बीजेपी की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से करते हैं. पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी कहती है कि वह सड़कों पर उतरकर भारत में बांग्लादेश और नेपाल जैसे हालात पैदा करेगी. राहुल गांधी विदेश जाकर भारत के हर संवैधानिक संगठन के खिलाफ बोलते हैं. अब समय आ गया है कि उन्हें पूरी तरह से खारिज कर दिया जाए.

भारतीय गठबंधन अब समझ गया है कि यह जादुई स्पर्श नहीं, बल्कि दुखद स्पर्श है. वह जिसे छूते हैं, वह दुखद स्पर्श से हार जाता है. उत्तर प्रदेश में क्या हुआ? बिहार में क्या हो रहा है? कर्नाटक में ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री’ का खेल चल रहा है. राहुल गांधी राजनेता बनने के लायक नहीं हैं. वह विदेशी धरती से भारत के खिलाफ भड़काने के लिए उपयुक्त हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें: Karnataka CM Row : कर्नाटक में सत्ता का संकट, सिद्धारमैया की कुर्सी रहेगी या जाएगी?

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel